भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, 15 लोग हुए घायल Hapur News
यूपी के हापुड़ जनपद के थाना हाफिजपुर क्षेत्रान्तर्गत मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे गांव सादकपुर के सामने एक मिनी ट्रक तथा पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 22 Jul 2019 09:30 AM (IST)
हापुड़, जेएनएन। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित गांव सादिकपुर के निकट रविवार रात सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
गांव सालेपुर कोटला निवासी मेहरबान की पुत्री गुलिफसा का निकाह था। रविवार शाम बरात मेरठ से हापुड़ शहर के एक मैरिज होम में आई थी। निकाह में शरीक होकर गांव के लोग महिंद्रा पिकअप गाड़ी से गांव सालेपुर कोटला लौट रहे थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। गाड़ी में 20 से 25 लोग सवार थे। जैसे ही उनकी गाड़ी गांव सादिकपुर के निकट पहुंची तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में चालक साइड पर टक्कर मार दी। इससे महिंद्रा पिकअप की एक तरफ की बॉडी के परखच्चे उड़ गए।महिंद्रा पिकअप में सवार महिला, पुरुष और बच्चे सड़क पर बिखर गए और उनके अंग-भंग हो गए। चारों तरफ खून और घायल बिखरे पड़े थे। घायलों में चीख-पुकार मची हुई थी। सड़क पर शव और घायलों के खून देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह वाहनों को रुकवाकर घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भिजवाया, जहां नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों के नामअनस(15) पुत्र इकबाल, मुश्ताक के दो पुत्र एक आठ वर्ष और दूसरा 9 वर्ष है। गय्यूर (11) पुत्र जुल्फिकार, शिफा(9) पुत्री आबिद, अब्दुल रहमान(18) पुत्र जाहिद, अब्दुल का पुत्र (12), सूफियान (10) पुत्र खुशी, अक्षा(12) पुत्री अबरार हैं।
घायलों के नाम समरजहां(16), आस मोहम्मद(19), फिरोज(12), नाजिम(20), अफसर(8), इकरा(9), नन्ही (15), सोहेल(10), मुस्कुरान (19), शबाना(20) पत्नी रिजवान, अल्लू (25) पुत्र फैजू, जैद(14) पुत्र साबिर, असद(5) पुत्र महबूब, अलफिशा(8) पुत्री दिलशाद आदि हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।