Move to Jagran APP

निर्भया के दोषी की तस्वीर को पंजाब में ब्रांड एंबेसडर के रूप में दिखाया, DCW हुआ सख्त

निर्भया के कातिल की फोटो पंजाब राज्य चुनाव आयोग (Punjab State Election commission) के एक होर्डिंग में लगी है। सोशल मीडिया पर मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 23 Jul 2019 10:08 AM (IST)
Hero Image
निर्भया के दोषी की तस्वीर को पंजाब में ब्रांड एंबेसडर के रूप में दिखाया, DCW हुआ सख्त
नई दिल्ली/पंजाब, जेएनएन। निर्भया की मां ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग से शिकायत कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में निर्भया के कातिल की फोटो पंजाब राज्य चुनाव आयोग (Punjab State Election commission) के एक होर्डिंग में लगी है। उसे ब्रांड एंबेसडर के रूप में दिखाया गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर 29 जुलाई तक जवाब देने को कहा है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी कौन हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

दोषी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित की गई मौत की सजा देने की जगह सरकारी संस्थान उसका महिमा मंडन कर रहे हैं। जिस दोषी की फोटो पंजाब राज्य चुनाव आयोग के होर्डिंग में लगी दिख रही थी, उसने वर्ष 2012 में निर्भया के साथ दरिंदगी की थी। निर्भया की मां ने अपना दर्द बयां किया है। चुनाव आयोग (Election commission of India) को इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

गौरतलब है कि पंजाब चुनाव आयोग ने होशियारपुर जिले में अपने चुनाव जागरूकता अभियान में जिस पोस्टर का इस्तेमाल किया उससे खासा बवाल मचा हुआ है। दरअसल, विवाद इस पोस्टर लगी तस्वीर को लेकर है जिसमें तीन लोगों के साथ निर्भया सामूहिक दुष्कर्म के दोषी मुकेश सिंह की भी फोटो को जगह दी गई है।

उधर, इस पोस्टर पर पंजाब के मंत्री का कहना है कि यह मामला गलत पहचान का है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।  

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।