Fire in Noida Metro office: नोएडा मेट्रो के दफ्तर में आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-29 स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के दफ्तर में आग लगने से हड़कंप मच गया है।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 23 Jul 2019 11:17 AM (IST)
नोएडा, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर में आग लगने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामले में मंगलवार को नोएडा सेक्टर-29 स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के दफ्तर में मीटिंग हाल में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना होने पर फायर डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी गई।
निकट के फायर स्टेशन से आग बुझाने के लिए गाड़ियां मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सरकिट होना बताया जा रहा है। मगर किसी एक खास फ्लोर पर आग लगने की घटना को अन्य दृष्टिकोणों से भी देखा जा रहा है। फिलहाल आग लगने की घटना की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।