Move to Jagran APP

jnu sedition case: दिल्ली सरकार ने नहीं दी कन्हैया कुमार पर मुकदमा चलने की मंजूरी

दिल्ली पुलिस ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी अभी तक नहीं दी।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 23 Jul 2019 11:49 AM (IST)
Hero Image
jnu sedition case: दिल्ली सरकार ने नहीं दी कन्हैया कुमार पर मुकदमा चलने की मंजूरी
नई दिल्ली, जेएनएन। देश के नामी  संस्थानों में शुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में वर्ष 2016 में एक आयोजन के दौरान भारत विरोधी नारे लगाने और नफरत भड़काने के आरोप में घिरे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी देने दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने नहीं दी है। यह जानकारी दिल्ली की एक कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान दी।

पुलिस ने कोर्ट में कहा कि दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी अभी तक नहीं दी। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि फिलहाल मंजूरी का इंतजार। वहीं, पुलिस ने कोर्ट से एक बार फिर कुछ मोहलत मांगी। इस पर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीष खुराना ने पुलिस को 18 सितंबर तक का समय दिया है।

गौरतलब है कि देशद्रोह के मामले में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य छात्र नेताओं के खिलाफ इसी साल 14 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने आरोपपत्र दायर किया गया था।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।