कार में आग लगने से एक शख्स की मौत, लोग जता रहे हत्या की आशंका Sonipat News
सोनीपत में एक चलती कार में आग लगने से एक शख्स जिंदा जल गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 23 Jul 2019 12:14 PM (IST)
सोनीपत, जेएनएन। दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में एक चलती कार में आग लगने से एक शख्स जिंदा जल गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। जिस कार में आग लगी उसका नंबर HR 13 K 0019 है। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के सेक्टर-23 पुलिस चौकी के पास एक चलती कार में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के बाद कार सवार उसमें से बाहर नहीं निकल पाया और झुलसकर उसकी मौत हो गई। कार भी आग में जल गई है।जिस गाड़ी में आग लगी थी वह कार होंडा सिटी बताई जा रही है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है।
इस मामले में एक नया एंगल भी निकलकर सामने आ रहा है। लोग शव को गाड़ी में जलाने की भी आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की तरफ से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक