दिवंगत शीला दीक्षित की मोदी के मंत्री ने की तारीफ, बताया केजरीवाल से बेहतर सीएम
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप पुरी ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की जमकर तारीफ की।
By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 24 Jul 2019 07:44 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप पुरी मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने दिवंगत शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी तारीफ की और उन्हें वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बेहतर सीएम भी बताया।
केंद्रीय मंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Pary) सरकार को कई मुद्दों पर कटघरे में खड़ा किया। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप पुरी ने इस दौरान यह भी कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। हमने उन्हें सिर्फ कैबिनेट नोट भेजा था, जबकि वे श्रेय लेना चाह रहे हैं।वहीं, केंद्रीय मंत्री दिल्ली मेट्रो बोर्ड में गैर आधिकारिक सदस्यों को मनोनीत करने के मुद्दे पर भी अरविंद केजरीवाल की जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल यहां भी गलत तर्क दे रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।