Move to Jagran APP

दिल्ली में क्रिकेट एकेडमी का असिस्टेंट कोच गिरफ्तार, BCCI ने दर्ज कराई थी FIR

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक क्रिकेट एकेडमी के असिस्टेंट कोच और क्रिकेट खिलाड़ी रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 25 Jul 2019 01:03 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में क्रिकेट एकेडमी का असिस्टेंट कोच गिरफ्तार, BCCI ने दर्ज कराई थी FIR
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक क्रिकेट एकेडमी के असिस्टेंट कोच और क्रिकेट खिलाड़ी रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी बीसीसीआइ के शिकायत के आधार पर हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित असिस्टेंट कोच अंडर 16 और अंडर 19 टीम में शामिल कर नार्थ और नार्थ ईस्ट स्टेट से खेलवाने का झांसा देकर खिलाड़ियों से मोटी रकम वसूल करता था।

मार्च महीने में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से दिल्ली पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, रणजी ट्रॉफी में खेलाने के नाम कुछ लोग दिल्ली के युवा खिलाड़ियों से लाखों रुपये लिए थे। एक खिलाड़ी ने कोच पर दस लाख रुपये लेने का आरोप भी लगाया था। बीसीसीआइ ने रोहिणी में धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने बृहस्पतिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।