Move to Jagran APP

आम्रपाली ग्रुप के विज्ञापनों को लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी पर कस सकता है शिकंजा

आम्रपाली से अलग होने के बावजूद भी महेंद्र सिंह धौनी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब कैट ने भी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर भी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 29 Jul 2019 09:05 AM (IST)
Hero Image
आम्रपाली ग्रुप के विज्ञापनों को लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी पर कस सकता है शिकंजा

नई दिल्ली/नोएडा/पटना, जेएनएन। Amrapali Group Fraud: दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली ग्रुप के धोखाधड़ी मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर भी कार्रवाई हो सकती है।बाबत कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) ने आम्रपाली ग्रुप के धोखाधड़ी मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर भी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है।

रविवार को पटना के बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में बैठक में आए राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सरकार को कंपनियों से पैसा लेकर भ्रामक प्रचार करने वाले मशहूर हस्तियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। हाल में आम्रपाली ग्रुप के चेयरमैन को कोर्ट ने जेल भेजा है, लेकिन कंपनी का प्रचार करने वाले महेंद्र सिंह धौनी पर कार्रवाई नहीं की गई, जबकि उनके विश्वास पर काफी लोगों ने ग्रुप के फ्लैट खरीदे थे, जिनसे धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान को भी पत्र लिखा गया है।

यहां पर बता दें कि दिल्ली व्यापारियों के प्रमुख संगठन कैट ने भी केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर आम्रपाली समूह को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पिछले दिनों ही सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली समूह को विभिन्न अनियमितताओं के लिए दोषी पाया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

फॉरेंसिक ऑडिटरों ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आम्रपाली समूह ने रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आरएसएमपीएल) के साथ 'बनावटी समझौते' किए थे। यह कंपनी भारतीय क्रिकेटर धोनी के ब्रैंड को प्रमोट करती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आम्रपाली स्पायर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2009-15 के दौरान आरएसएमपीएल को कुल 42.22 करोड़ रुपये की राशि में से 6.52 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताई दिल्‍ली की एक लड़की की कहानी, आप भी पढ़ें क्‍या है खास

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें व स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।