Move to Jagran APP

दिल्ली में 6 महीने के दौरान हुईं 200 से अधिक हत्याएं, सामने आई यह तीन वजह

पुलिस के पास मौजूद आंकड़ों के अनुसार हत्‍या के हर पांच मामलों में से एक अत्‍यधिक गुस्‍सा रंजिश या फिर मामूली विवाद है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 29 Jul 2019 01:29 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में 6 महीने के दौरान हुईं 200 से अधिक हत्याएं, सामने आई यह तीन वजह

नई दिल्‍ली, जेएनएन। देश की राजधानी दिल्‍ली में लोगों को गुस्‍सा जरा जल्‍दी आता है और यह ज्‍यादा ही खतरनाक बन जाता है। यह हम नहीं कह रहे यह कहना है दिल्‍ली पुलिस के अपराध आंकड़े का। पुलिस के पास मौजूद आंकड़ों के अनुसार हत्‍या के हर पांच मामलों में से एक अत्‍यधिक गुस्‍सा, रंजिश या फिर मामूली विवाद है।

छह महीने में 259 हत्‍याएं
पुलिस के पास से मिली जानकारी के अनुसार छह महीनों में हत्‍या के 259 मामले दर्ज किए गए हैं। इन हत्‍याओं के पीछे जब आप गौर करेंगे तब आप पाएंगे कि इसमें से करीब 20 फीसद हत्‍या मामूली वजहों से हुई है। इन मामूली वजहों में गाड़ी की पार्किंग या भी किसी के घर के आगे पेशाब करना है। लोग एक दूसरे पर इन छोटी-मोटी बातों को लेकर हिंसक होते जा रहे और अपने गुस्‍से पर काबू नहीं रख पाते हैं। नतीजतन एक दूसरे का खून खराबा करते हैं।

प‍िछले साल से कम हुई हत्‍याएं
हालांकि इस साल के आंकड़े पिछले साल की तुलना में कम हैं। पिछले साल ऐसे मामलों की संख्‍या 72 थी जो कुल मामलों का 30 प्रतिशत थीं। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने रविवार को बताया कि पुलिस की कड़ी चौकसी की बदौलत ऐसा हुआ है। उन्‍होंने बताया कि दुश्मनी और विवाद के कारण हत्याओं की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं पुलिस की बेहतर रणनीति के कारण लूटपाट के इरादे के दौरान होनेवाली हत्याओं की संख्या में कमी आई है।

इन तीन कारणों से ज्‍यादा हुईं हत्‍याएं

  • 68 हत्या - दुश्मनी के कारण
  • 39 हत्‍या- पारिवारिक रंजिश के कारण
  • 24 हत्‍या - पैसे के लेन-देन के कारण

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।