Move to Jagran APP

डूटा चुनाव : वामपंथी दक्षिणपंथी शिक्षक संगठन के बीच है कड़ा मुकाबला

Duta Election दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) का चुनाव गुरुवार सुबह 10 बजे डीयू के कैंपस में शुरू हो गया है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 29 Aug 2019 12:57 PM (IST)
Hero Image
डूटा चुनाव : वामपंथी दक्षिणपंथी शिक्षक संगठन के बीच है कड़ा मुकाबला
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) का चुनाव गुरुवार सुबह 10 बजे डीयू के कैंपस में शुरू हो गया है। सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। शाम साढ़े छह बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी, जो देर रात तक चलेगी। 

इस बार भी वामपंथी दक्षिणपंथी शिक्षक संगठन के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है। कांग्रेस के समर्थन वाले एकेडमिक ऑफ एक्शन डेवलपमेंट और इंटेक से अध्यक्ष पद पर कोई प्रत्याशी नहीं लड़ रहा है। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) की तरफ से निवर्तमान डूटा अध्यक्ष राजीब रे फिर से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। दक्षिणपंथी शिक्षक संगठन नेशनल टीचर्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीटीएफ) ने अध्यक्ष पद के लिए एके भागी को उतारा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।