Move to Jagran APP

Moser Baer Case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने रतुल पुरी की रिमांड 4 दिन बढ़ाई, ED करेगी पूछताछ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी की रिमांड को कोर्ट ने चार दिन के लिए और बढ़ा दिया है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 30 Aug 2019 03:17 PM (IST)
Hero Image
Moser Baer Case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने रतुल पुरी की रिमांड 4 दिन बढ़ाई, ED करेगी पूछताछ

नई दिल्ली, जेएनएन। बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी की रिमांड को कोर्ट ने चार दिन के लिए और बढ़ा दिया है। शुक्रवार को ईडी ने रतुल पुरी को चार दिन की रिमांड खत्म होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था।

पेशी के दौरान ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से रतुल पुरी की रिमांड बढ़ाने की मांग की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। बता दें कि इससे पहले रतुल पुरी को छह दिन की रिमांड पर भेजा गिया था।

बता दें कि ईडी ने 354 करो़ड़ रुपये के बैंक लोन धोखाध़़डी के एक नए केस में उद्योगपति और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को गिरफ्तार किया था। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, कारोबारी रतुल पुरी समेत सभी पर कथित तौर पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

बता दें कि रतुल पुरी बैंक लोन धोखाधड़ी के अलावा वीवीआईपी अगस्‍ता वेस्‍टलैंड केस से जुड़े मनी लॉड्रिंग के मामले में भी आरोपित हैं। 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी अगस्‍ता वेस्‍टलैंड केस से जुड़े धन शोधन मामले में सरकारी गवाह बने बिचौलिये और दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना के बयान में रतुल पुरी का नाम सामने आया है। इसके बाद ईडी ने उस पर शिकंजा कसना शुरू किया है। बता दें कि फरवरी 2010 में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने ब्रिटिश-इटैलियन कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीद का सौदा किया था। इसके तहत 12 हेलिकॉप्टरों की खरीद होनी थी।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।