Move to Jagran APP

बदले मौसम के बाद, दिल्ली में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, रहें सर्तक

दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार बदल रहा है। इस बदलाव के साथ वायरल बुखार व सर्दी जुकाम से लोग पीड़ित हो रहे हैं। इस बीच स्वाइन फ्लू ने भी दिल्ली में दस्तक दे दी है।

By Pooja SinghEdited By: Updated: Fri, 04 Oct 2019 07:46 AM (IST)
Hero Image
बदले मौसम के बाद, दिल्ली में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, रहें सर्तक
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार बदल रहा है। इस बदलाव के साथ वायरल बुखार व सर्दी जुकाम से लोग पीड़ित हो रहे हैं। इस बीच स्वाइन फ्लू ने भी दिल्ली में दस्तक दे दी है। हाल के दिनों में दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 24 मामले सामने आए हैं।

सर्दी शुरू होने पर संक्रमण की आशंका

राष्ट्रीय रोग व नियंत्रण केंद्र की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। इस वजह से सर्दी शुरू होने पर इसका संक्रमण और बढ़ने की आशंका है। इसलिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। कोशिश करें की अपने -पास सफाई रखें। वहीं अगर आपको थोड़ा सा भी प्रतीत होता है कि आप बीमार हो रहे हैं तो तुरंत डाक्टर से परामर्श करें। 

जनवरी में देखे गए थे कई मामले

सर्दी के मौसम में इन्फ्लूएंजा व स्वाइन फ्लू का संक्रमण होता है। वैसे भी इस साल स्वाइन फ्लू का संक्रमण अधिक रहा है। साल की शुरुआत में जनवरी से मार्च के बीच राजधानी दिल्ली में इसके मामले अधिक देखे गए थे।अप्रैल के बाद इसके मामले आने काफी हद तक बंद हो गए थे।

स्वाइन फ्लू के इतने मामले आए सामने

मध्य सितंबर तक इस साल दिल्ली में स्वाइन फ्लू के करीब 3580 मामले सामने आए थे और 31 लोगों की मौत हुई थी। तापमान में बदलाव के कारण स्वाइन फ्लू के मामले दोबारा आने शुरू हो गए हैं। अब तक 24 नए मामले सामने आए हैं। इस साल 3604 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। डॉक्टर कहते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है। सावधानी बरतकर इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है। 

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।