Move to Jagran APP

Delhi Metro Grey Line: द्वारका-नजफगढ़ के बीच मेट्रो सेवा शुरू, दिल्ली वालों को मिला दिवाली गिफ्ट

केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी व सीएम अरविंद केजरीवाल मेट्रो भवन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इसका उद्घाटन किया।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 04 Oct 2019 01:07 PM (IST)
Hero Image
Delhi Metro Grey Line: द्वारका-नजफगढ़ के बीच मेट्रो सेवा शुरू, दिल्ली वालों को मिला दिवाली गिफ्ट
नई दिल्ली, जेएनएन। द्वारका-नजफगढ़ (ग्रे-लाइन) कॉरिडोर पर शुक्रवार शाम 5 बजे मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी व सीएम अरविंद केजरीवाल (Chief Minister arvind Kejriwal) शुक्रवार को मेट्रो भवन से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इसका शुभारंभ किया। शाम पांच बजे यह कॉरिडोर यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इस मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा के साथ मेट्रो प्रबंध निदेशक मग्गू सिंह भी मौजूद थे।

हर 7.30 मिनट पर उपलब्ध होगी मेट्रो ट्रेन 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार, हर 7.30 मिनट पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी और 6.20 मिनट में द्वारका से नजफगढ़ तक का सफर तय होगा। 4.29 किमी लंबे इस कॉरिडोर पर तीन मेट्रो स्टेशन द्वारका, नंगली व नजफगढ़ हैं।

बता दें कि द्वारका ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा, जहां यात्री द्वारका सेक्टर 21, दिल्ली एयरपोर्ट, नोएडा व वैशाली की ओर जाने के लिए मेट्रो बदल सकेंगे, इसलिए नजफगढ़ से आधे घंटे में एयरपोर्ट, 70 मिनट में वैशाली व 80-85 मिनट में नोएडा पहुंचा जा सकेगा।

ग्रे लाइन का विस्तार ढांसा बस स्टैंड तक किया जा रहा है। इसके लिए नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन से ढांसा बस स्टैंड के बीच 1.54 किमी लंबा भूमिगत कॉरिडोर बन रहा है।

यहां पर बता दें कि ग्रे लाइन रूट पर मेट्रो के इस सेक्शन पर ट्रेन सेवा शुरू होने से पश्चिमी दिल्ली के ग्रामीम इलाके भी जुड़ जाएंगे। एक अनुमान के मुताबिक, इससे 50,000 मेट्रो यात्रियों में इजाफा होगा और दिल्ली मेट्रो की कमाई भी बढ़ेगी।

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, ग्रे लाइन के इस सेक्शन के चालू होने से मेट्रो के यात्रियों में इजाफा होने की उम्मीद है। यह रूट न केवल ग्रामीण इलाकों को जोड़ रहा है, बल्कि विभिन्न मेट्रो ट्रेनें बदलकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा आदि शहरों का सफर कर सकेंगे। कुलमिलाकर इस रूट के चालू होने से कामकाजी यात्रियों खासकर महिलाओं को ज्यादा लाभ होगा। साथ ही दिल्ली के प्रदूषण में भी कमी आएगी।

यहां पर बता दें कि वर्ष 2002 में महज 8 किलोमीटर की लंबाई से अपना सफर शुरू करने वाली दिल्ली मेट्रो अब 377 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। इसकी साथ दिल्ली मेट्रो विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क भी बन चुका है। मेट्रो की गति ऐसी ही रही तो अगले कुछ सालों के दौरान दिल्ली मेट्रो दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन जाएगा। डीएमआरसी का पहला कॉरिडोर दिल्ली के शाहदरा और तीस हजारी के बीच 25 दिसंबर, 2002 को शुरू हुआ था। इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी होता है। 

30 लाख से अधिक करते हैं सफर

दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो में 30 लाख से अधिक लोग रोजाना सफर करते हैं। ग्रे लाइन के चार मेट्रो स्टेशन में कई कॉरिडोर हैं, जबकि कुल 274 स्टेशन हो चुके हैं। 

यह भी जानें

  • 3 मई, 1995 को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) का गठन किया गया
  •  DMRC का प्रबंधन निदेशक ई श्रीधरन का बनाया गया
  • 31 दिसंबर, 2011 से मंगू सिंह डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक हैं 
दिल्ली-NCR के इन 25 मेट्रो स्टेशन पर चल रहे नेक काम में आप भी दीजिए योगदान

मुंडका में बनेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली के उभरते खिलाड़ियों को AAP सरकार का तोहफा

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।