रामविलास पासवान ने तबीयत को लेकर किया ट्वीट, कही ये बात
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब हो गई है जिसके कारण उन्हें एस्कॉर्ट हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Tue, 08 Oct 2019 06:18 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब हो गई है जिसके कारण उन्हें एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रामविलास पासवान को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भर्ती करने कुछ देर बाद ही उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। आज रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आया था।''
पासवान हैं दिल के मरीज
बता दें कि पासवान पहले से दिल के मरीज हैं। उनकी सर्जरी भी हो चुकी है। इसके पहले भी पासवान को जनवरी 2017 में तबीयत खराब होने पर पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। बता दें कि रामविलास पासवान का संसदीय क्षेत्र पटना के बगल का क्षेत्र हाजीपुर रहा है। यहां से वह कई बार जीत कर संसद की सीढ़ियों पर चढ़े हैं। हालांकि इस बार वह लोकसभा के रास्ते ना जाकर राज्यसभा के रास्ते संसद में पहुंचे हैं।
सीटों के बंटवारे में पशुपतिनाथ पारस को मिली हाजीपुर की सीट
वहीं उनके क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उनके छोटे भाई पशुपतिनाथ पारस को चुनाव लड़ने का मौका मिला। इधर उनके एक और भाई रामचंद्र पासवान लोकसभा चुनाव जीते थे मगर उनकी मृत्यु 21 जुलाई, 2019 को हो गई थी।इस बार खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री है मोदी सरकार में राज्यसभा सांसद रामविलास पासवाल पिछले 32 सालों में चुनाव लड़ रहे हैं। वह कुल 11 चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें से उन्होंने कुल 9 चुनावों में जीत का स्वाद चखा है। मोदी सरकार की दूसरे टर्म में उन्होंने लोकसभा से ना जाकर राज्यसभा के दरवाजे ससंद पहुंचे हैं। पीएम मोदी के करीबी होने कारण सरकार में उन्हें अहम जिम्मेवारी खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री का पद मिला है।
बिहार में इस तरह हुआ है सीटों का बंटवाराबता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को 17 सीटें मिली और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कोटे में कुल 6 सीटें आई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बिहार में इस तरह हुआ है सीटों का बंटवाराबता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को 17 सीटें मिली और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के कोटे में कुल 6 सीटें आई थी।