दशहरा: दिल्ली की बेटी ने बनाई मोदी की पेंटिंग, देखते ही पीएम ने की तारीफ
रेणु ने पीएम नरेंद्र मोदी को दशहरे के उपलक्ष्य में एक उनकी खुद से बनाई पेंटिंग तोहफे में दिया। इसे देखते ही पीएम इसकी तारीफ करने से नहीं रुके।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Tue, 08 Oct 2019 09:32 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दशहरे में रामलीला देखने के बाद लंकापति रावण को दहन करने से पहले पीएम मोदी को दिल्ली की एक महिला रेणु ने उनकी एक खूबसूरत पेंटिंग उन्हें गिफ्ट की। रेणु ने पीएम नरेंद्र मोदी को दशहरे के उपलक्ष्य में एक उनकी खुद से बनाई पेंटिंग तोहफे में दिया। इसे देखते ही पीएम इसकी तारीफ करने से नहीं रुके। उन्हें जब यह पता चला कि यह पेंटिंग एक बेटी के द्वारा बनाई गई है तब उन्होंने मुझे स्टेज पर बुलाकर तारीफ की।
पीएम को गदा देकर किया गया सम्मानितरेणु ने बताया कि मुझे काफी अच्छा लगा रहा है। बता दें कि दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी मंगलवार को रावण दहन के एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे। यहां कई भाजपा नेताओं ने भी उन्हें एक गदा देकर सम्मानित किया।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाम लगाने की पहल
इसके बाद पीएम ने अपने भाषण में कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही पीएम ने लोगों को कुछ अच्छा कर गांधी जयंती के 150 साल को खास बनाएं। बता दें कि पीएम के प्लास्टिक इस्तेमाल के खिलाफ मुहिम में हजारों लोग जुड़ चुके हैं।अासुरी शक्ति पर विजय का पर्व है विजयादशमीपीएम ने इस मौके पर कहा कि विजयादशमी आसुरी शक्ति पर दैवी शक्ति की विजय का पर्व है। समय रहते हमारे भीतर की आसुरी शक्ति को परास्त करना भी जरूरी है। तब ही जाकर हम राम की अनुभूति कर सकते हैं। आसुरी शक्ति को नष्ट करना हमारा सबसे पहला दायित्व बनता है इससे हमें प्रभु श्री राम के होने की अनुभूति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने सामूहिकता का जिक्र करते हुए कहा कि सामूहिकता में शक्ति होती है। भगवान राम ने अपने साथियों के बल पर समुद्र पर पुल बना दिया, लंका तक पहुंच गए। इस सामूहिक शक्ति का हमें भी सामाजिक कार्यों में उपयोग करना चाहिए।
दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।