Move to Jagran APP

Video: भाई की शादी में हर्ष फायरिंग करना दो युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो युवकों को अपने बड़े भाई की शादी में हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Oct 2019 09:23 AM (IST)
Hero Image
Video: भाई की शादी में हर्ष फायरिंग करना दो युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, एएनआइ/ जेएनएन। ज्योति नगर इलाके में दो युवकों को अपने बड़े भाई की शादी में हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ गया। किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर फायरिंग की वीडियो वायरल कर दी। जब यह वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगी तो पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करने के साथ एक जांच टीम बनाई।

मंगलवार को पुलिस ने शाहबाज (19) और सलमान (21)को गिरफ्तार करने के साथ ही इनके पास से देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, कर्दमपुरी गली नम्बर 7 में शोएब मलिक नाम का युवक रहता है। 

सोमवार को आयी थी बारात

सोमवार को शोएब की बारात आयी थी, शोएब के भाई शाहबाज और सलमान ने बारात में जमकर फायरिंग की। उस दौरान लोगों ने इनकी वीडियो भी बनाई, किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दी। यह वीडियो पुलिस के हत्थे लग गई। पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया। 

एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो में जो इलाका दिख रहा था वह कर्दमपुरी का था। पुलिस टीम इलाके में पहुंची और वहां के लोगों से पूछताछ की। वीडियो देखकर लोगों ने दोनों युवकों को पहचान लिया, जिसके बाद पुलिस दोनों को इसी इलाके से दबोच लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

चंदन की लकड़ी संग चीनी नागरिक दबोचा

उधर, सीआइएसएफ ने आइजीआइ एयरपोर्ट पर एक चीनी यात्री के बैग से छह किलो चार सौ ग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की है। चीनी नागरिक को हिरासत में लेकर चंदन की लकड़ी को जब्त कर लिया गया। बाद में आरोपित नागरिक और चंदन की लकड़ी को आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।

सीआइएसएफ अधिकारियों के मुताबिक आठ अक्टूबर को प्री-एंबार्केशन सिक्योरिटी चेक (पीईएससी) के दौरान टर्मिनल-तीन के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक्स-रे जांच मशीन के माध्यम से सीआएसएफ कर्मियों को एक चीनी यात्री के बैग में चंदन की लकड़ी होने के बारे में पता लगा। बैग की जांच करने पर चंदन की लकड़ी के दो टुकड़े मिले। जिनका वजन 6 किलो 400 ग्राम था। 

ये भी पढ़ेंःWeather Update: दिल्ली-NCR में आज से खराब हो सकती है Air Quality, बढ़ा प्रदूषण का खतरा

 दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।