Move to Jagran APP

गर्लफ्रेंड से मुलाकात बढ़ाने लगा तो दोस्त ने रच डाली खौफनाक साजिश, हुईं तीन जिंदगियां बर्बाद

बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 09 Oct 2019 10:59 AM (IST)
Hero Image
गर्लफ्रेंड से मुलाकात बढ़ाने लगा तो दोस्त ने रच डाली खौफनाक साजिश, हुईं तीन जिंदगियां बर्बाद
नई दिल्ली, जेएनएन। अमन विहार इलाके में हुई युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपित ने अपनी महिला मित्र से नजदीकी बढ़ाने पर युवक की हत्या की थी।

रोहिणी जिले के डीसीपी एसडी मिश्र ने बताया कि राजकुमार परिवार के साथ किराड़ी इलाके के हरि एंक्लेव किराड़ी में रहता था, 29 सितम्बर की रात को राजकुमार पिता गिरिराज के साथ खाना खाकर टहल रहा था। इसी दौरान उसका दोस्त मोनू भी वहां पहुंच गया। मोनू कुछ जरूरी बात करने का बहाना बनाकर दूसरी तरफ ले गया और फिर उस पर चाकू से वार करने लगा। यह देखकर गिरिराज जब तब बेटे के पास पहुंचे तब तब मोनू राजकुमार पर कई वार कर फरार हो गया। इसके बाद गिरिराज ने घायल बेटे को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस बावत हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर एसीपी अमन विहार एसपी त्यागी की देखरेख में एसएचओ अमन विहार हरेंद्र सिंह की टीम गठित की गई। जांच में मालूम हुआ कि मोनू घटना के बाद अपने दोस्त चंदन के साथ देखा गया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रोहिणी इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मोनू ने बताया कि वह रेडीमेड मेहंदी की आपूर्ति करता था और इसी दौरान दोस्ती एक युवती से हो गई। इस बीच मोनू ने राजकुमार की मुलाकात युवती से करा दी। राजकुमार की नजदीकी मोनू की महिला मित्र से बढ़ने लगी। इस बात को लेकर मोनू ने कई बार उसे धमकी भी दी। जब वह नहीं माना तो उसकी हत्या कर दी थी।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।