Delhi: कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से 4 लाख 64 हजार नकली नोट बरामद
CISF ने दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से चार लाख 64 हजार नकली भारतीय मुद्दा को बरामद किया है।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 20 Oct 2019 01:43 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑन लाइन डेस्क। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) यानी CISF ने दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से चार लाख 64 हजार नकली भारतीय मुद्दा को बरामद किया है। ये नकली नोट सफाई के दौरान शनिवार शाम को बरामद हुए। से सभी पैसे 500 रुपये के नोट हैं।
सीआइएसएफ सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार ने गेट नंबर 8 के पास पड़े एक बैक के बारे में CISF कंट्रोल रूम को जानकारी दी। मौके पर डीएमआरसी और सीआइएसएफ के अधिकारी पहुंचे तो बैग को खोला गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैग की जांच की गई तो उसमें से नकली रुपये बरामद हुए। स्टेशन नियंत्रक की मौजूदगी में रुपयों की गिनती की गई। जांच अधिकारियों का कहना है कि कोई इन नकली नोटों को लेकर रहा था। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी देख शायद किसी ने इसे वहीं रख दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि मेट्रो स्टेशन के अंदर कोई इस बैग को कैसे रखा और पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बता दें कि दिल्ली में पुलिस थानों पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में हर जगह सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।