Move to Jagran APP

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का हथियार तस्कर, 10 तमंचे और 40 कारतूस बरामद

कासगंज से दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Oct 2019 07:58 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा यूपी का हथियार तस्कर, 10 तमंचे और 40 कारतूस बरामद
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के कासगंज से दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से दस तमंचे और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले मो. सलमान के रूप में हुई है। फिलहाल उसे दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे उसे अवैध हथियार उपलब्ध कराने और दिल्ली में हथियार लेने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया एएसआइ युद्धवीर सिंह को सूचना मिली कि कासगंज से अवैध हथियार लेकर एक तस्कर द्वारका में आने वाला है। सूचना के आधार पर एसीपी मनोज पंत के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने सूचना के आधार पर द्वारका से मो. सलमान को अवैध हथियारों के साथ दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अवैध हथियारों की तस्करी करने से पहले वाहन चोरी करता था। छह मामलों में उसे पकड़ा गया, लेकिन वह किसी भी मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुआ।

छह माह पहले हुई थी हथियार तस्कर से मुलाकात

डीसीपी ने बताया कि करीब छह माह पहले वह कासगंज में दो ऐसे लोगों से मिला, जो अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं। उनमें से एक समीर उर्फ पप्पू इस समय हत्या के एक मामले में रोहिणी जेल में बंद है। वह अवैध हथियारों की उत्तर प्रदेश में तस्करी करता था। समीर के रोहिणी जेल में बंद होने के बाद वह दिल्ली में भी अवैध हथियार तस्करी करके लाने लगा। कई बार वह दो-चार पिस्टल लेकर आया है, जबकि कई बार एक दर्जन तमंचे भी लेकर आया है।

फिलहाल उससे अवैध हथियार उपलब्ध कराने और लेने वालों के बारे में पूछताछ की जा रही है। दिल्ली में वह जिसे हथियार देने आया था, उसका सिर्फ मोबाइल नंबर पता था, जो उसने भाईजान के नाम से मोबाइल में सेव कर रखा था। पुलिस फिलहाल उसकी भी तलाश कर रही है।

 दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।