Move to Jagran APP

दिल्ली में फिर बढ़ेगा वायु प्रदूषण, आधे पटाखे भी जले तो दिवाली पर दम घुटना तय

2017 और 2018 की दिवाली से भी आधी आतिशतबाजी हुई तो कम समय के लिए ही सही इस बार की दिवाली में दिल्ली खतरनाक स्तर पर पहुंच जाएगी।

By Dhyanendra SinghEdited By: Updated: Sat, 26 Oct 2019 07:06 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में फिर बढ़ेगा वायु प्रदूषण, आधे पटाखे भी जले तो दिवाली पर दम घुटना तय
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। इस दिवाली पर अगर पिछले साल के मुकाबले आधे पटाखे भी जले तो दिल्ली का दम घुटना तय है। सोमवार को दिल्ली में स्मॉग की मोटी चादर दिखेगी और प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर चला जाएगा। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह दिवाली कुछ साफ रहेगी।

सफर के पूर्वानुमान के मुताबिक दिवाली की रात आतिशबाजी होने की संभावना बनी रहती है। यदि लोगों ने आतिशबाजी नहीं की तो भी दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब ही बना रहेगा। एयर इंडेक्स 350 के आसपास हो सकता है।

खतरनाक स्तर पर पहुंच जाएगा प्रदूषण

यदि 2017 और 2018 से आधी आतिशतबाजी भी हुई तो कम समय के लिए ही सही दिल्ली खतरनाक स्तर पर पहुंच जाएगी। ऐसा इसलिए भी होगा क्योंकि हवाओं और ऊंची बाउंड्री लेयर की वजह से पटाखों का धुआं पिछले साल की तुलना में अधिक तेजी से ऊपर की तरफ फैल जाएगा। इससे कम आतिशबाजी के बावजूद 29 अक्टूबर तक दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच जाएगी, जबकि 2018 में दिवाली के बाद कुछ दिनों तक प्रदूषण स्तर खतरनाक स्तर पर रहा था।

पराली जलाए जलाने की घटनाएं बढ़ी

इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं भी बढ़ी हैं। इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इसका असर उत्तर पश्चिमी बॉर्डर पर पड़ेगा। इस कारण शनिवार को पराली का प्रदूषण 15 से 20 फीसद तक दिल्ली के प्रदूषण को प्रभावित करेगा। शनिवार को हवा बहुत खराब स्तर पर पहुंच जाएगी। एयर इंडेक्स 370 के आसपास रह सकता है। रविवार से हवाएं पराली का धुआं नहीं लाएंगी। हवा में जो प्रदूषण बढ़ेगा वह दिल्ली की अपनी वजहों के साथ पटाखों का होगा।

यह भी पढ़ें: केंद्र शासित जम्मू कश्मीर के पहले उप-राज्यपाल होंगे जीसी मुर्मू, सत्यपाल मलिक भेजे गए गोवा

यह भी पढ़ें: हरियाणा में भाजपा और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगे, डिप्‍टी सीएम जनता जननायक पार्टी का होगा