Move to Jagran APP

मालिक ने पैसे जमा करने दिया तो बनाई लूट की कहानी, डॉक्‍टर ने खोल दिया राज

पुलिस के मुताबिक अनूप का सब्जी मंडी इलाके में दूध का बड़ा कारोबार है। उसने अपने पास काम करने के लिए अमन नाम के युवक को रख रखा था। इसी ने पैसे लूटने की कहानी बनाई।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Sun, 27 Oct 2019 03:45 PM (IST)
Hero Image
मालिक ने पैसे जमा करने दिया तो बनाई लूट की कहानी, डॉक्‍टर ने खोल दिया राज

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में घरेलू सहायक ने झूठी कहानी गढ़ डेयरी संचालक मालिक को 5.50 लाख रुपये का चूना लगाने की कोशिश की। मालिक को उसने बताया कि दो बदमाशों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। उसके झूठ पर शक न हो इसके लिए उसने चाकू से हमला कर खुद को घायल भी कर लिया। लेकिन पुलिस के आगे आरोपित का झूठ ज्यादा देर टिक नहीं सका। शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित अमन को गिरफ्तार कर उसके पास से रुपये बरामद कर लिए।

पुलिस के मुताबिक अनूप का सब्जी मंडी इलाके में दूध का बड़ा कारोबार है। उसने अपने पास काम करने के लिए अमन नाम के युवक को रख रखा था। अनूप अक्सर अमन को पार्टी को नकदी देने अथवा बैंक में रुपये जमा कराने भेजते थे। अनूप ने बृहस्पतिवार को साढ़े पांच लाख रुपये अमन को एक पार्टी को देने के लिए भेजा। आधे घंटे बाद अमन ने मालिक को फोन कर बताया कि दो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया है। अनूप ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस को अमन के हाथ पर लगी चोट देखकर यकीन हो गया कि बदमाशों ने विरोध करने पर उस पर हमला किया है। नौकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां डॉक्टरों ने शक जताया कि अमन ने अपने हाथ पर खुद से चाकू मारे हैं। क्योंकि उसके शरीर पर लगे जख्म ऐसा संकेत दे रहे थे। डाक्टरों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शक के आधार पर उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने सच पुलिस को बता दिया।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।