Move to Jagran APP

घर में लगाएंगे ये पौधे तो जहरीली हवा से मिलेगी राहत, कम देखभाल में देंगे ज्यादा लाभ

दिल्ली और उसके आसपास के इलाको में आबो हवा जहरीली हो गई है। ऐसे में आप कुछ पौधे लगाकर इस जहरीली हवा से राहत पा सकते हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Updated: Sun, 03 Nov 2019 10:45 AM (IST)
Hero Image
घर में लगाएंगे ये पौधे तो जहरीली हवा से मिलेगी राहत, कम देखभाल में देंगे ज्यादा लाभ

नई दिल्ली, जागरण स्पेशल। एक बार फिर दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों की आबो-हवा खराब हो गई है। सड़कों पर तो बुरा हाल है ही, घरों और ऑफिस के अंदर भी सांस लेने लेने में लोगों को तकलीफ हो रही है। ये प्रदूषित हवा आपको काफी बीमार कर सकती है। घर और ऑफिस में रहते हुए यदि आप थोड़ा एतिहात बरत लें तो आपको इस जहरीली हवा से राहत मिल सकती है।

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग जहां मास्क और एयर प्यूरीफायर की खोज में लगे हैं। इसी बीच हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जो सस्ते होने के साथ ही आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देंगे। कुछ ऐसे पौधें मौजूद हैं जो आपको ताजी हवा देने के साथ ही कई बीमारियों को भी दूर भगाने में मदद करते हैं।  आप इन्हें अपने घर और ऑफिस में लगाकर खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। 

इन पौधों को लगाने से खुद को स्वस्थ रख सकते हैं आप

एलोवेरा

एलोवेरा स्कीन के लिए तो लाभदायक है ही, ये पौधा एक अच्छा एयर प्यूरीफायर भी है। एलोवेरा अनेक औषधीय गुणों से भी परिपूर्ण है।  केमिकल बेस्ड क्लीनर्स पेंट्स में जो हानिकारक फॉरमलडिहाइड पाए जातें है उनसे तो ये वातावरण को मुक्त करता है। साथ ही ये सूरज की थोड़ी रोशनी में अच्छे से पनपता है।

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट कहे ये मदर-इन-लॉज-टंग बात एक ही है। वायु में जो  खतरनाक तत्व फॉरमलडिहाइड मौजूद होते हैं उन्हें फिल्टर करने के लिहाज से यह बेस्ट है। ये हानिकारक तत्व  टॉयलेट पेपर, पर्सनल केयर प्रोडक्टस, टिश्यूज और केमिकल बेस्ड क्लीनर्स के जरिए ये वातावरण में मिल जाता है। स्नेक प्लांट को ज्यादा सूरज की रोशनी की जरुरत भी नहीं होती है। इसलिए आप अपने बाखरुम में लगा सकते हैं। 

तुलसी

तुलसी का पौधा नेचुरल एक अच्छा एयर प्यूरिफायर है। ऐसे इसलिए क्योंकि 24 घंटों में से 20 घंटे ऑक्सीजन छोड़ता है। ये पौधा कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड जैसे हानिकारक गैस को सोखता है।

स्पाइडर प्लांट

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में यदि आपके पास पौधे की देखभाल करने के लिए समय नहीं है तो आपके लिए स्पाइडर प्लांट एक अच्छा विकल्प है। छोटे-छोटे सफेद फूलों और घनी पत्तियों वाला खूबसूरत पौधा कम देखभाल में भी जीवत रहती है और वायु को शुद्ध करता रहता है। इतना ही नहीं ये रबर, लेदर और प्रिटिंग मैटेरियल में जो तत्व और कई प्रकार की हानिकारण गैसों जैसे कार्बन मोनो ऑक्साइड से वातावरण को मुक्त करता है। 

रबर प्लांट

कई बार ऑफिस में भी शुद्ध हवा की कमी महसूस होती है ऐसे में आप वहां  रबर प्लांट्स रख सकते हैं। इसे जीवत रखने के लिए थोड़ी सी धूप भी काफी है।  वुडन फर्नीचर से जो हानिकारक ऑर्गेनिक कंपाउंड फॉरमलडिहाइड रिलीज होता है उससे वातावरण को मुक्त करने की इनकी क्षमता लाजवाब है। 

फाइकस बेंजामिना

ये पौधा वातावरण को  फर्नीचर द्वारा रिलीज होने वाले फॉरमलडिहाइड, बेंजीन और ट्राइक्लोरोथाइलीन जैसे तत्वों से बचाता है। हालांकि, समय पर इसे पानी और देखभाल की जरुरत होती है। जैसे ही पर्याप्त रोशनी और देखभाल इसे मिल जाती है और ये अपनी डनडोर कंडीशन में सेट हो जाता है तो ये लंबे समय तक जीवित रहता है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।