Move to Jagran APP

Delhi Police Protest: इंसाफ के लिए पहली बार सड़क पर उतरे खाकी वर्दीधारी

पुलिस कर्मियों ने पुलिस कमिश्नर से इस्तीफा दिए जाने की मांग भी की। पुलिसकर्मी तब तक प्रदर्शन करने को तैयार हैं जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Tue, 05 Nov 2019 04:48 PM (IST)
Hero Image
Delhi Police Protest: इंसाफ के लिए पहली बार सड़क पर उतरे खाकी वर्दीधारी
नई दिल्ली [लोकेश]। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले ने आज नया मोड़ ले लिया है। बीते तीन दिनों से जहां देशभर में वकील इस घटना का विरोध कर रहे थे वहीं आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर हजारों की संख्या में पहुंचे दिल्ली के पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन किया। सुबह करीब नौ बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन दोपहर बाद तक जारी रहा। हालत यह रही कि पुलिस मुख्यालय के दोनों तरफ पुलिस कर्मी वर्दी में और सादे कपड़ों में नजर आए। पुलिस कर्मियों ने पुलिस कमिश्नर से इस्तीफा दिए जाने की मांग भी की। पुलिसकर्मी तब तक प्रदर्शन करने को तैयार हैं, जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता। शाम छह बजे पुलिसकर्मी घर लौटने के बजाय अपने परिवार के साथ इंडिया गेट पर कैंडल मार्च करने की तैयारी में हैं।

पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के समझाने का भी नहीं हुआ असर

प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों को समझाने के लिए पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचे हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से परीक्षा की घड़ी है लेकिन ये हमेशा से रही हैं। हमने तरह-तरह की परिस्थिति का सामना किया है। परिस्थिति उस दिन के हिसाब से सुधर रही है। तो इस स्थिति को हम परीक्षा की तरह माने और जो जिम्मेदारी हमें दी गई है उसे हम संभाले और कानूनी की रखवाली करें।

हमसे सरकार और जनता अपेक्षा रहती है

हमारे लिए ये अपेक्षा की भी घड़ी है। हमसे सरकार और जनता अपेक्षा करती है और हमने उसे हमेशा पूरा किया वैसे आगे भी करें। ये हमारे लिए प्रतीक्षा की भी घड़ी है। प्रतीक्षा की घड़ी इसलिए भी कि हाईकोर्ट ने जो जांच कमेटी बैठाई है वह न्याय करेगी। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों से ड्यूटी पर लौटने की अपील की। उनके पूरे भाषण के दौरान जबरदस्त नारेबाजी जारी रही। पुलिसवालों ने नारेबाजी की। पुलिसकर्मियों का कहना है कि पुलिस कमिश्नर कैसा हो किरण बेदी जैसा हो। इन नारों के बीच पुलिस कमिश्नर को वापस लौटना पड़ा।

मुख्यालय के सामने से रूट करना पड़ा डायवर्ट

दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन के कारण वाहनों के लिए रूट डायवर्जन करना पड़ा। आइटीओ चौराहे से विकास मार्ग की तरफ जाने वाले वाहनों को बहादुर शाह जफर मार्ग की तरफ डायवर्ट करना पड़ा। इसके कारण आसपास के मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बन गई। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक वाहन चालक जाम से जूझते रहे।

मुख्यालय के दूसरी तरफ से सड़क पर तीन बार लगाया जाम

पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों ने सड़क के दूसरी तरफ भी जाम लगा दिया। पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बैठ गए। जिससे यातायात जाम हो गया। हालांकि कुछ पुलिसकर्मियों पर वे सड़क से हटे। ऐसी स्थिति चार बार बनी, जब पुलिसकर्मी सड़क पर बैठे और दूसरी तरफ की भी सड़क को जाम कर दिया। इस कारण जाम की स्थिति और गंभीर हो गई।

पुलिसकर्मियों के परिजन भी हुए प्रदर्शन में शामिल

सुबह से शुरू हुए प्रदर्शन के बाद जब पुलिस आयुक्त के आने के बाद भी प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ तो पुलिसकर्मियों के परिजन भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। हाथ में बैनर पोस्टर लेकर परिजन भी प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने भी मामले में पुलिस की मांगों को पूरा करने का समर्थन किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।