Move to Jagran APP

गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन

गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा (Goa Director General of Police Pranab Nanda) का दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 16 Nov 2019 09:46 AM (IST)
Hero Image
गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन
नई दिल्ली, एएनआइ। गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणब नंदा (Goa Director General of Police Pranab Nanda) का दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। प्रणब नंदा की पत्नी सुंदरी नंदा भी पुडुचेरी की डीजीपी हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, वह अपने आधिकारिक दौरे पर देश की राजधानी दिल्ली में थे। प्रणब नंदा के निधन की सूचना और पुष्टि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस जसपाल सिंह ने की। उन्होंने बताया कि प्रणब के निधन से न केवल हम सब बल्कि पूरा पुलिस महकमा दुखी है। 

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, शनिवार को सुबह गोवा के डीजीपी प्रणब नंदा निधन हो गया। गोवा पुलिस में वह डॉयरेक्ट जनरल ऑफ पुलिस (Goa Director General of Police) के पद पर तैनात थे।

गौरतलब है कि प्रणब नंदा 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police service) अधिकारी थे और मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश के साथ केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी भी रह चुके थे।

उन्होंने वर्ष, 2011 में गृह मंत्रालय डेपुटेशन पर गए थे। आइबी में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत और विदेशों में सुरक्षा का कामकाज देखा था। वह काबुल एंबेसी में भी तैनात रहे थे।

पुलिस सेवा के दौरान उन्हें राष्ट्रपति पदक भी मिला था। प्रणब नंदा ने उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रहण की थी। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के बाद सोसियोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की थी।