Move to Jagran APP

New Delhi ITO Fire: 13वें फ्लोर के कमरा नंबर 115 में लगी आग, कुछ देर मचा रहा हड़कंप

दिल्ली की नामी इमारत आइटीओ में बृहस्पतिवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 21 Nov 2019 09:11 AM (IST)
Hero Image
New Delhi ITO Fire: 13वें फ्लोर के कमरा नंबर 115 में लगी आग, कुछ देर मचा रहा हड़कंप
नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली की नामी इमारत आइटीओ में बृहस्पतिवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, आग इमारत के 13वें फ्लोर पर बने कमरा नंबर 115 में लगी।  यह पर आग से बुझाने के इंतजाम भी थे, इसलिए आग दस मिनट में बुझा ली गई।

वहीं, इससे पहले दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मुरादनगर स्थित थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर शाम के समय बरात की बस में आग लग गई। बस में सवार सभी बारातियों को सकुशल निकाल लिया गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका।

मेरठ के कस्बा जानी से एक बारात की बस बुधवार सुबह नोएडा के दादरी गई थी। शाम के समय जब बारात की बस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सेस-वे से होते हुए वापस आ रही थी तो दुहाई स्थित टोल प्लाजा के निकट चलती बस में अचानक आग लग गई। आग को देखते हुए बस चालक देवेंद्र ने बस को रोक दिया और सवारियों से बाहर निकलने को कहा। टोल प्लाजा में मौजूद कर्मचारियों की सहायता से सभी बारातियों को सकुशल बस से निकाल लिया गया। इस दौरान देखते ही देखते आग पूरी बस फैल में गई।

बस में आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार यात्रियों को अन्य बस की सहायता से आगे जानी गांव भिजवाया। सकुशल बच निकलने पर बारातियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।