मानवता शर्मसार : तमाशबीन बन वीडियो बनाते रहे लोग घायल ने तड़पकर तोड़ दिया दम
हैरानी की बात है कि उस दौरान कई राहगीरों की नजर पड़ी कुछ ने वीडियो भी बनाई लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद नहीं की।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 21 Nov 2019 10:11 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मंगलवार देर रात राजघाट, आउटर रिंग रोड पर पैदल सड़क पार कर रहे डीटीसी में तैनात सफाई कर्मचारी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन बेहद हैरानी की बात है कि उस दौरान कई राहगीरों की नजर पड़ी, कुछ ने वीडियो भी बनाई लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद नहीं की। आखिरकार आउटर रिंग रोड पर पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर कर्मियों की नजर पड़ने उन्होंने उन्हें लोक नायक अस्पताल में भर्ती करा दिया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सूरज भान (45) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घायल सूरज को अगर सही समय पर इलाज मिल जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। अत्यधिक खून बह जाने से उनकी मौत हो गई। दरियागंज थाना पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हिट एंड रन का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सूरज भान बेला गांव राजघाट में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। वह डीटीसी में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे आउटर रिंग रोड स्थित बस डिपो से ड्यूटी खत्म करने के बाद घर के लिए निकले थे। वे सड़क पार कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बजाय चालक मौके से भाग गया। वहां से गुजरने वाले अधिकांश लोग कुछ देर वहां रुके जरूर, लेकिन किसी ने भी उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया। उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के बजाया राहगीर वीडियो बना चलते बने। तभी सेंट्रल जोन पीसीआर में तैनात एएसआई भीम सिंह करीब 11:00 बजे अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पेट्रोलिंग करते हुए जब वहां पहुंचे, तब रोड किनारे एक शख्स खून से लथपथ हालत में तड़पता हुआ दिखाई दिया। पीसीआर कर्मियों ने घायल शख्स को तुरंत नायक अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।