Move to Jagran APP

आज अकाउंटेंट जनरल सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में देशभर के अकाउंटेंट जनरल(महालेखाकार) और डिप्टी अकाउंटेंट जनरल(उप-महालेखाकार) को संबोधित करेंगे।

By Shashank PandeyEdited By: Updated: Thu, 21 Nov 2019 09:56 AM (IST)
Hero Image
आज अकाउंटेंट जनरल सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM मोदी
नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में महालेखाकार के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी, महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे, इसके बाद वह देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कार्यालय(कैग) में देशभर के अकाउंटेंट जनरल(महालेखाकार) और डिप्टी अकाउंटेंट जनरल(उप-महालेखाकार) को संबोधित करेंगे।

इस बार अकाउंटेंट जनरल सम्मेलन का थीम  ट्रांसफॉर्मिंग ऑडिट एंड एश्योरेंस इन ए डिजिटल वर्ल्ड है, जहां अगले कुछ वर्षों के लिए भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के पथ को अनुभव और सीखने और समेकित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

एक बयान जारी करते हुए कहा गया कि, 'पैनल की चर्चा और समूह चर्चा विभाग को एक प्रौद्योगिकी-नेतृत्व वाले संगठन में बदलने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की जाती है, यह देखते हुए कि आज की तेजी से बदलती नीति और शासन के माहौल में सरकार कैसे तेजी से डेटा-संचालित हो रही है।'

ज्ञान के संसाधनों को संस्थागत रूप देने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं, ज्ञान संसाधनों को क्यूरेट करने के लिए आईटी-आधारित प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाते हैं और कभी भी, कहीं भी सीखने और ऑडिटर्स के लिए आईटी-आधारित टूलकिट विकसित करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग नए युग, प्रौद्योगिकी-संचालित भारत में चुनौतियों का सामना करने के लिए ऑडिट को बदलने की दिशा में आगे बढ़ा है।