Delhi: दिनदहाड़े कैश वैन से 80 लाख रुपये लूटे, शक के घेरे में चालक और गार्ड
Delhi Crime पुलिस के अनुसार चालक व गार्ड शक के घेरे में हैं। गार्ड के पास हथियार था और चालक उसके साथ था। ऐसे में सिर्फ दो लुटेरे चाकू के बल पर दोनों को कैसे अगवा कर सकते हैं?
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 22 Nov 2019 07:51 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दोपहर करीब एक बजे कैश वैन के चालक व गार्ड को चाकू के बल पर अगवा कर लिया और वैन को तीन किलोमीटर दूर ले जाकर करीब 80 लाख रुपये लूट लिए। चालक व गार्ड को पीटने के बाद बदमाशों ने उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है।
घटना द्वारका सेक्टर-6 स्थित मनीपाल अस्पताल के ठीक सामने रोड नंबर-206 पर हुई। कैशियर विकास व नरेंद्र, गार्ड विजयकांत मिश्र और चालक धीरज नारायणा इलाके से रकम लेकर हरिनगर होते हुए द्वारका सेक्टर-6 स्थित मनीपाल अस्पताल के पास पहुंचे। इस बीच वे चार एटीएम में नकदी डाल चुके थे। दोनों कैशियर अस्पताल परिसर स्थित एटीएम में रकम डालने चले गए, जबकि चालक व गार्ड वैन के पास खड़े रहे। कैशियर वापस आए तो कैश वैन के साथ दोनों साथी गायब थे। इसके बाद उन्होंने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों व पुलिस को घटना की जानकारी दी।
100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी
जहां से दोनों कर्मियों को अगवा करने की बात कही जा रही है, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है और दिन में हमेशा यातायात पुलिसकर्मी भी खड़े रहते हैं। ऐसे में वहां इस तरह की घटना से कई सवाल खड़े होते हैं।दोनों कर्मियों पर शक
पुलिस के अनुसार, चालक व गार्ड शक के घेरे में हैं। गार्ड के पास हथियार था और चालक उसके साथ था। ऐसे में सिर्फ दो लुटेरे चाकू के बल पर दोनों को कैसे अगवा कर सकते हैं? दूसरा सवाल यह है कि अस्पताल परिसर स्थित एटीएम में रुपये डालने थे तो कैश वैन को अस्पताल परिसर में या उससे सटी सर्विस लेन पर पार्क करने के बदले सड़क के दूसरे किनारे पर क्यों पार्क किया गया?
दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।