Move to Jagran APP

Unnao case: कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई, कल दर्ज हुआ था आरोपित पक्ष का बयान

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि पीड़ित परिवार के घर का खर्च वहन करे।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 26 Nov 2019 12:12 PM (IST)
Hero Image
Unnao case: कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई, कल दर्ज हुआ था आरोपित पक्ष का बयान

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उन्नाव कांड से जुड़े दुष्कर्म के मामले में तीस हजारी अदालत में आज सुनवाई होगी। इससे पहले सोमवार को भी इस मामले में अहम सुनवाई हुई थी। इस दौरान अदालत में आरोपित पक्ष की तरफ से एक गवाह का बयान दर्ज हुआ। सुनवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी।

सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि पीड़ित परिवार के घर का खर्च वहन करे। पीड़िता के वकील धर्मेद्र कुमार मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवार को घर तो दिल्ली महिला आयोग की मदद से मिल गया, लेकिन घर चलाने के लिए जो खर्च आएगा वह यूपी सरकार को देना होगा। अदालत ने फिलहाल 15 हजार रुपये जारी करने के लिए कहा है। इसके बाद मासिक तौर पर घर के खर्च का ब्योरा तैयार कर अदा करना होगा।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।