Move to Jagran APP

Sunanda Pushkar Death case: शशि थरूर ने अदालत में कहा- पेश किए जाएं सुनंदा के ट्वीट

Sunanda Pushkar Death case र्जी पर बहस के बाद दिल्ली की अदालत ने फैसला 12 दिसंबर के लिए सुरक्षित रख लिया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 27 Nov 2019 11:54 AM (IST)
Hero Image
Sunanda Pushkar Death case: शशि थरूर ने अदालत में कहा- पेश किए जाएं सुनंदा के ट्वीट

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Sunanda Pushkar Death case: पत्नी सुनंदा पुष्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपित कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंंत्रीी शशि थरूर ने राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में अर्जी दायर की है। अर्जी में कहा गया है कि मौत से पहले सुनंदा पुष्कर ने जो ट्वीट किए थे, उन्हें अदालत में पेश किया जाए। अर्जी पर बहस के बाद अदालत ने फैसला 12 दिसंबर के लिए सुरक्षित रख लिया है।

अर्जी में कहा गया है कि सुनंदा पुष्कर का ट्विटर खाता जांचना जरूरी है ताकि पता चल सके कि मानसिक स्थिति क्या थी। पुलिस ने ब्लैकबेरी के तीन फोन जब्त किए और लैब में भेजा, जहां पर सोशल मीडिया खाते, फोटो और एसएमएस सहित कई जांच हुई।

अर्जी में कहा गया है कि पुलिस को जो अपने लिए सुविधाजनक लगा, वह डाटा अदालत में पेश कर दिया। जबकि पुलिस को वह सब भी अदालत में पेश करना चाहिए जो आरोपित के पक्ष में है। ट्विटर की एक टाइमलाइन होती है और उसकी जांच कर पुष्कर की मानसिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक