Move to Jagran APP

भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर लगाया था 2 करोड़ रुपये का सट्टा, छापे में 11 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 11 सट्टेबाजों को गिफ्तार किया है जो रविवार को हुए भारत-आस्ट्रेलिया मैच पर सट्टा लगा रहे थे।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 20 Jan 2020 06:21 PM (IST)
Hero Image
भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर लगाया था 2 करोड़ रुपये का सट्टा, छापे में 11 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली, एएनआइ। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 11 सट्टेबाजों को गिफ्तार किया है, जो रविवार को हुए भारत-आस्ट्रेलिया मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने इनके पास ने 70 मोबाइल फोन, 2 टेलीविजन, 7 लैपटॉप बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरू में हुए भारत-आस्ट्रेलिया मैच में 2 करोड़ रुपये लगाए थे।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सट्टेबाजी का धंधा पुराना है, इससे पहले भी गिरफ्तारियां होती रही हैं। यहां तक इस धंधे में हत्याएं भी हो चुकी है। 

तीस हजारी कोर्ट परिसर में नवंबर 2019 में हुई वकीलों और पुलिस के बीच ¨हसक झड़प के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक महिला वकील की पहचान की है, जिसने पुलिसकर्मी की बाइक में आग लगाई थी। पुलिस के मुताबिक, मामले में बाइक में आग लगाने वाली वह पहली महिला थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी।

उच्च न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि 2 नवंबर को हुई ¨हसक झड़प के संबंध में किसी भी वकील के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा सकती है क्योंकि घटना की न्यायिक जांच जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में एक महिला वकील को ¨हसा वाले दिन शाम 4.14 बजे तीस हजारी कोर्ट परिसर में हवालात के बाहर खड़ी पुलिस मोटरसाइकिल में आग लगाते हुए देखा गया है। उस समय वह अन्य वकीलों से घिरी हुई थी। इसके पांच मिनट के भीतर कई और पुलिस बाइक में आग लगा दी गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।