CAA Delhi Protest: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की याचिका पर तीस हजारी कोर्ट में हुई सुनवाई
CAA Delhi Protest जमानत पर चल रहे भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट अहम सुनवाई करेगी।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 21 Jan 2020 08:47 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। CAA Delhi Protest: नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टार के विरोध में प्रदर्शन के दौरान नियम तोड़ने पर गिरफ्तार किए गए और अब जमानत पर चल रहे भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट अहम सुनवाई हुई। उन्हें कुछ मिली जमानत में कुछ शर्तों का संशोधन किया गया है।
बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की शर्तों में बदलाव करने की गुजारिश की है। इससे इससे पहले तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई टाल दी थी। इससे पहले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लॉ ने दिल्ली पुलिस को कहा था कि वह याचिका में दिए गए चंद्रशेखर के दिल्ली के पते का सत्यापन करे। इससे पहले चंद्रशेखर में अपनी याचिका में कहा है कि वह कोई अपराधी नहीं है, ऐसे जमानत देने के साथ लागू की गईं शर्तें गलत और हर लिहाज से अलोकतांत्रिक हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।