Republic Day Parade 2020: फुल ड्रेस रिहर्सल खत्म, रूट डायवर्ट से कई जगहों पर लगा जाम
Republic Day Parade 2020 राजपथ से लाल किले तक फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है। इस दौरान कई जगहों पर रूट डायवर्ट हैं।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Thu, 23 Jan 2020 12:55 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Republic Day Parade 2020: गणतंत्र दिवस के दौरान निकलने वाली परेड की तैयारियों के तहत गुरुवार को राजपथ से लाल किले तक फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्सेज का भी परेड किया गया। परेड की अगुवाई करने वाले कैप्टन निखिल मौर्य और तरण राथे ने बताया कि चार साल के बाद उनकी रेजिमेंट को परेड में शामिल होने का मौका मिला है।
परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। परेड में शामिल राज्यों की झांकियां भी निकाली गई। वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
परेड के दौरान कई रास्तों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया था। इसकी वजह से कई जगहों पर जाम लग गया। पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क और शाहदरा गेट रोड पर भयंकर जाम लग गया । वहीं शाहीन बाग में धरने के कारण कालिंदी कुंज पर सड़क बंद होने और गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण रूट डाइवर्सजन हाने पर एनएच-9 से आश्रम आने वाले मार्ग पर जाम लग गया। डीएनडी से आश्रम आने वाले मार्ग पर भी जाम लग गया।#WATCH: Full dress rehearsal of 'Republic Day Parade 2020' underway at Rajpath. #Delhi pic.twitter.com/oEolMvlQXB
— ANI (@ANI) January 23, 2020
ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला के अनुसार, फुल ड्रेस रिहर्सल गुरुवार को सुबह 9.50 बजे से विजय चौक से शुरू होकर लाल किला पर समाप्त हुई। इस दौरान केंद्रीय सचिवालय व उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहे। परेड का मुख्य रूट विजय चौक, राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किला रहा। सी-हेक्सागन-इंडिया गेट मार्ग 23 जनवरी की सुबह 9 बजे से परेड खत्म होने तक बंद रहा। वहीं 23 जनवरी की सुबह 10 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात प्रतिबंधित रहा।परेड के दौरान इन रास्ते का प्रयोग करें वाहन चालकउत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आइपी फ्लाईओवर-राजघाट से रिंग रोड पहुंचें। मदरसा से लोधी रोड, अर¨बदो मार्ग-एम्स चौक, रिंग रोड धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट होते हुए मंदिर मार्ग पहुंचा जा सकता है। पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी जाने के लिए लोग रिंग रोड-भैरो मार्ग-मथुरा रोड-लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, होते हुए मंदिर मार्ग जबकि रिंग रोड से बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, वंदे मातरम मार्ग से मंदिर मार्ग के रास्ते पश्चिमी दिल्ली पहुंच सकते हैं। रिंग रोड से पश्चिमी दिल्ली जाने वाले आइएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, माल रोड, आजादपुर के रास्ते पंजाबी बाग पहुंच सकते हैं। ऐसे पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशनसाउथ दिल्ली की तरफ से धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड होते हुए पहाड़गंज साइड जबकि मिंटो रोड होते हुए अजमेरी गेट साइड जाया जा सकता है। पूर्वी दिल्ली की तरफ से स्टेशन जाने वाले वाहन चालक आइएसबीटी पुल, पहाड़गंज ब्रिज द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।
- साउथ दिल्ली की तरफ से - पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-रिंग रोड-राजपथ-रिंग रोड-चौक यमुना बाजार-एसपी मुखर्जी मार्ग-छत्ता रेल ब्रिज होते हुए जा सकेंगे।
- 23 जनवरी को सुबह 7 बजकर 30 मिनट से एक बजकर 30 मिनट तक रिंग रोड पर आइएसबीटी-सराय काले खां से आइएसबीटी कश्मीरी गेट से वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने में कोई प्रतिबंध नहीं होगा।