Nirbhaya Case: फांसी का काउंटडाउन शुरू, चारों दोषियों ने अब तक नहीं बताई अंतिम इच्छा
Nirbhaya case चारों दोषियों अक्षय सिंह ठाकुर मुकेश कुमार सिंह विनय कुमार शर्मा और पवन गुप्ता में से किसी ने अपनी अंतिम इच्छा को लेकर जिक्र नहीं किया है।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 23 Jan 2020 11:07 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 2019 Delhi Nirbhaya Case : निर्भया मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जारी डेथ वारंट के मुताबिक, आगामी 1 फरवरी को सुबह 6 बजे दिल्ली की तिहाड़ जेल संख्या-3 में चारों दोषियों को फांसी दी जानी है। इसके लिए जेल में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और फिलहाल अंतिम चरण में हैं। फांसी की प्रक्रिया की अंतिम कड़ी में 30 जनवरी को जल्लाद पवन मेरठ से आ रहा है। उसके लिए तिहाड़ की सेमी ओपन जेल में पवन के ठहरने के लिए तिहाड़ जेल ने अभी से पूरी व्यवस्था कर दी है। इसके लिए 3 कैदियों को अन्य जेल में शिफ्ट किया गया है और फिर इसी जेल में यानी सेमी ओपन जेल में पवन तीन दिन तक रहेगा। इसी के साथ कैंपस की कैंटीन में ही खाना खाएगा।
नहीं किया अपनी अंतिम इच्छा का जिक्रइस बीच खबर आ रही है कि चारों दोषियों अक्षय सिंह ठाकुर, मुकेश कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा और पवन गुप्ता में से किसी ने अपनी अंतिम इच्छा को लेकर जिक्र नहीं किया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों चारों ने अपने-अपने परिजनों से मुलाकात के दौरान भी किसी भी इच्छा का जिक्र नहीं किया है।
अगले कुछ दिनों में जता सकते हैं इच्छानियमों के मुताबिक, फांसी की सजा पाए दोषियों को यह चुनने की अनुमति देते हैं कि वे परिवार के किस सदस्य को आखिरी बार और कब मिलना चाहते हैं? इसी के साथ यह बताने के लिए भी कहा जाता है कि क्या वे अपनी संपत्ति किसी को भी देना या फिर किसी के लिए छोड़ना चाहते हैं?
बता दें कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने बाकायदा पत्र लिखकर परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी है कि आगामी एक फरवरी को मुकेश सिंह, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता को फांसी दी जाएगी।
EXCLUSIVE: निर्भया केस में दोषियों के परिजनों को लिखित में सूचना, 1 फरवरी को होगी फांसी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।