Move to Jagran APP

दिसंबर 2019 ने सर्दी तो जनवरी 2020 ने तोड़ा बारिश का रिकॉर्ड

गत दिसंबर माह में दिल्ली की सर्दी ने 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ा तो जनवरी माह में बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 01 Feb 2020 08:31 AM (IST)
Hero Image
दिसंबर 2019 ने सर्दी तो जनवरी 2020 ने तोड़ा बारिश का रिकॉर्ड

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। गत दिसंबर माह में दिल्ली की सर्दी ने 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ा तो जनवरी माह में बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले दस साल के दौरान राजधानी में यह दूसरी जनवरी है जब दिल्लीवासी सबसे ज्यादा भीगे। इस जनवरी में 48.1 मिलीमीटर (मिमी.) बारिश हुई। इससे पहले पिछले वर्ष 54.1 मिमी. बारिश हुई थी। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस जनवरी रिकॉर्ड बारिश हुई। पिछले 25 सालों में यह चौथी बार है जब जनवरी में सबसे ज्यादा बारिश हुई। वर्ष 1995 में 69.8 मिमी. बारिश हुई थी। वहीं 1999 में 59.7, 2019 में 54.1 और 2020 की जनवरी में 48.1 मिमी बारिश हुई थी।

मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग केंद्र में बुधवार तक 48.1 मिमी. बारिश दर्ज की गई। यह सामान्य रूप से जनवरी में शहर में होने वाली सामान्य बारिश से 19.3 मिमी. से 148 फीसद अधिक है। सफदरजंग केंद्र पर एक दिन में ही 8 मिमी. बारिश दर्ज हुई थी। पिछले एक दशक के मुकाबले इस वर्ष रिकॉर्ड बारिश हुई। पिछले पांच दिनों में ही दिल्ली में 54.1 मिमी. बारिश हुई। इस साल दिसंबर में भी दिल्ली के लिए सामान्य से ज्यादा बारिश हुई थी। सफदरजंग केंद्र में सामान्य से 277 फीसदी अधिक बारिश हुई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की मानें तो दिल्ली ही नहीं उत्तर भारत व पूवरेंत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। दिल्ली में पिछले 10 वर्षों में इस वर्ष की दूसरी सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। 3 नवंबर के बाद से एक के बाद एक कई पश्चिमी विक्षोभ आए, जिससे मौसम में बदलाव आया। विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कुछ और पश्चिमी विक्षोभ आने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी माह में 1995 में 69.8 मिमी, 1999 में 59.7, 2019 में 54.1 और 2020 में 48.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।