Move to Jagran APP

मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज, दिल्ली पुलिस को लेकर झूठी खबर फैलाने का औरोप

सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस पर जामिया हिंसा के दौरान बस में आग लगाने की झूठी खबर फैलाई है।

By Neel RajputEdited By: Updated: Thu, 06 Feb 2020 01:13 PM (IST)
Hero Image
मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज, दिल्ली पुलिस को लेकर झूठी खबर फैलाने का औरोप
नई दिल्ली, एएनआइ। सुप्रीम कोर्ट के वकील अलाख आलोक श्रीवास्तव ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर जामिया हिंसा के दौरान बस में आग लगाने की झूठी खबर फैलाई है।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे बवाल के बीच सरकार ने जामिया में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बारे में जानकारी दी है। सरकार ने लोकसभा में मंगलवार को बताया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में 62 पुलिसकर्मी और 36 छात्रों समेत 127 अन्य लोग घायल हुए थे। गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने दिल्ली पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है।

निर्दोष छात्रों को बचाने घुसी थी पुलिस

रेड्डी ने बताया कि वह हिंसक छात्रों के समूह या भीड़ का पीछा करते हुए, अपराधियों को पकड़ने या तितर-बितर करने के लिए, हालात पर नियंत्रण पाने, सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करने और इलाके में रह रहे निर्दोष छात्रों का जीवन बचाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में घुसी थी। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।