Move to Jagran APP

दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी करने वाले मधुर को लेकर हुआ खुलासा, डिप्रेशन में थे

बेरोजगारी के कारण मधुर के सामने परिवार के भरण पोषण का बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। इससे वह अवसाद में चले गए थे।

By Neel RajputEdited By: Updated: Mon, 10 Feb 2020 09:01 AM (IST)
Hero Image
दो बच्चों की हत्या कर खुदकुशी करने वाले मधुर को लेकर हुआ खुलासा, डिप्रेशन में थे
नई दिल्ली [संजय सलिल]। दो बच्चों की हत्या कर खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाले मधुर मलानी का परिवार भीषण आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। परिवार की स्थिति ऐसी थी कि उन्हें एक-एक दिन के खर्चे के लिए सोचना पड़ रहा था। मधुर ने कुछ साल पूर्व अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर फैक्ट्री खोली थी। लेकिन घाटा हो जाने के कारण फैक्ट्री बंद करनी पड़ी थी। इसके बाद बेरोजगारी के कारण मधुर के सामने परिवार के भरण पोषण का बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। इससे वह अवसाद में चले गए थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच में पता चला है कि मधुर करीब सात आठ माह पूर्व ही शालीमार बाग के बीजी ब्लॉक स्थित फ्लैट में किराये पर रहने के लिए आए थे। जिसका किराया तीस हजार रुपये महीने था। इसके पूर्व यह परिवार शालीमार बाग के ही एबी ब्लॉक में किराये पर रहता था। उनके दोनों बच्चे एक नामी स्कूल में पढ़ते थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मधुर की बेटी समीक्षा की सोमवार को फीस जमा होनी थी। यह फीस सोमवार को ही जमा होनी थी। लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे। इसे लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था। लेकिन, किसी को यह अंदाजा नहीं था कि मधुर ऐसी दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देकर खुद भी मौत को गले लगा लेंगे।

रिश्तेदारों की मदद से चल रहा था परिवार

फैक्ट्री बंद होने के कारण मधुर कर्ज में भी डूब गए थे। बताया जाता है कि आर्थिक तंगी के कारण रिश्तेदार उन्हें मदद किया करते थे। कभी रुपाली को अपने मायके वालों से आर्थिक मदद मिल जाती थी तो कभी मधुर के रिश्तेदार, जानकार मदद कर दिया करते थे। रिश्तेदारों व दोस्तों की मदद से मधुर के परिवार की गाड़ी जैसे-तैसे चल रही थी। घटना के बाद उनके स्वजन भी बेहद सदमे हैं। पति व दोनों बच्चों को एक ही झटके में खोने वाली रुपाली के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।