Move to Jagran APP

गीता कॉलोनी में संदिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत

दिल्ली के गीता कॉलोनी में संदिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत का मामला सामने आया है।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 10 Feb 2020 06:26 PM (IST)
Hero Image
गीता कॉलोनी में संदिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के गीता कॉलोनी में संदिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गोपाल पटेल (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

पुलिस ने दर्ज किया केस

थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार गोपाल पटेल 10/31 गीता कॉलोनी में किराए पर रहते थे। परिवार में पत्नी और एक बेटा है। गोपाल अंबेडकर इंस्टीट्यूट के पास रेहड़ी लगाने का काम करते थे। वह शराब पीने के आदी थे। (जासं)

इधर, पूर्वी दिल्ली में अवैध पार्किंग की वजह से यमुनापार के कई इलाकों के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कृष्णानगर के अजरुन नगर स्थित सर्विस लेन पर लोगों ने अवैध पार्किंग बना रखी है। यहां पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के कारण रास्ते की चौड़ाई कम हो गयी है। जिससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस पार्किंग के सामने ही मार्केट है। मार्केट आने वाले अधिकांश ग्राहक भी इसी पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क करके चले जाते हैं। जाम के दौरान यहां यात्रियों को कई घंटे तक फंसना पड़ जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध पार्किंग को बंद कराने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन फिर भी अभी तक यह अवैध पार्किंग बंद नहीं हुई है।

दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।