बदमाशों ने खुद को पुलिसवाला बता युवकों को लूटा, विरोध करने पर की मारपीट
पीड़ितों के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 10 Feb 2020 06:53 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने खुद को पुलिसवाला बताकर पश्चिमी दिल्ली से बंगाल साहिब गुरुद्वारा मत्था टेकने जा रहे दो युवकों को शिकार बनाया। बदमाश युवकों का मोबाइल और नकदी लूट लिए। पीड़ितों के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रघुवीर नगर निवासी प्रभजोत सिंह अपने दोस्त गुरजोत सिंह के साथ गत बुधवार को की स्कूटी से बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। जैसे ही वे शंकर रोड से तालकटोरा स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग पर पहुंचे। इसी दौरान वे एनडीएमसी के शौचालय में शौच करने के लिए रुके। तभी वहां एक बाइक और स्कूटी पर सवार चार लोग उनके पास आए। उनमें से तीन बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि एक का चेहरा खुला था।
उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनकी तलाशी लेनी शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से प्रभजोत को युवकों पर शक हो गया। इस पर प्रभजोत बदमाशों से भीड़ गए। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली। इसके बाद बदमाश गुरजोत सिंह के पास मौजूद 6,300 रुपये और मोबाइल फोन छिन लिए। बाद में बदमाश हवा में गोली दागते हुए तालकटोरा स्टेडियम की ओर फरार हो गए।
पीड़ितों ने मंदिर मार्ग थाना पुलिस में घटना की शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि जिस बदमाश ने हेलमेट नहीं पहना था थाने में पुलिसकर्मी ने उसकी तस्वीर भी दिखाई। पहचान करने के बावजूद पुलिस अभी तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उधर, पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश जारी है।
दिल्ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।