Move to Jagran APP

600 बेड के अस्पताल को करना है शुरू : अजय दत्त

अंबेडकर नगर सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए अजय दत्त ने जीत के बाद कहा कि अब उन्हें अधूरे काम पूरे करने हैं।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 12 Feb 2020 04:55 PM (IST)
Hero Image
600 बेड के अस्पताल को करना है शुरू : अजय दत्त
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अंबेडकर नगर सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए अजय दत्त ने जीत के बाद कहा कि अब उन्हें अधूरे काम पूरे करने हैं। दत्त ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 600 बेड का अस्पताल बनकर तैयार खड़ा है और अब इसे जल्द से जल्द अंतिम रूप देकर शुरू करवाना है।

अजय दत्त ने बताया कि उनकी पार्टी विकास के मुद्दे पर फिर से सत्ता में आई है और यह प्रक्रिया जारी रहेगी। पिछले कार्यकाल में ही 600 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो गया था। अब नये कार्यकाल में इसे जनता के सुपुर्द करना है। अस्पताल के अलावा स्कूलों में 150 कमरों का निर्माण करवाना है। कई जगहों पर सुरक्षा गेट और सीसीटीवी लगवाए गए थे और अब फिर से सर्वे कर नई जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।

दत्त ने बताया कि उनके क्षेत्र में फिलहाल छह मोहल्ला क्लीनिक हैं और अब इनकी संख्या बढ़ाकर 20 करनी है। साथ ही मेट्रो का काम जल्द से जल्द पूरा हो, इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। पिछले कार्यकाल में जितनी मेहनत से विकास कार्य करवाए थे, इस बार दोगुणा ताकत लगानी हैं। अजय दत्त के मुताबिक उनके क्षेत्र में जो आइटीआइ चल रही है, वहां नये कोर्स शुरू करवाएंगे, ताकि रोजगार के नये अवसर पैदा हों।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।