Delhi Assembly Election Result 2020: दिल्ली में खत्म हुई आदर्श चुनाव आचार संहिता
Delhi Assembly Election Result 2020 आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद बृहस्पतिवार से दिल्ली में सामान्य रूप से कामकाज हो सकेंगे।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 13 Feb 2020 07:52 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Assembly Election Result 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आदर्श आचार संहिता बुधवार देर शाम खत्म हो गई। अब बृहस्पतिवार से दिल्ली में सामान्य रूप से कामकाज हो सकेंगे।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने मुख्य सचिव विजय देव और भारतीय निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चुनाव संबंधित अपनी रिपोर्ट एलजी को सौंप दी। डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। सभी चुने गए 70 विधायकों की सूची उपराज्यपाल को सौंप दी गई है। वह जल्द ही नई सरकार व इन विधायकों को शपथ दिलाने सहित अन्य की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।