Interview: विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया अब AAP किन-किन मुद्दों पर करेगी फोकस, पढ़ें
पढ़ें सौरभ भारद्वाज ने प्रदूषण महिला सुरक्षा और अन्य आम जनता के मुद्दों पर क्या कहा...
By Nitin AroraEdited By: Updated: Thu, 13 Feb 2020 09:22 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने फिर से रिकॉर्ड सीटों से जीत हासिल की है। जनता ने आप को बड़ी जीत के साथ ही पिछली बार से और ज्यादा अच्छा काम करने की जिम्मेदारी भी दी है। पार्टी के नेता जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप किस तरह से काम करेंगे, इस पर ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज से अरविंद कुमार द्विवेदी ने बातचीत की। प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश..
नई सरकार में आप किन-किन मुद्दों पर फोकस कर काम करेंगे। अगले पांच सालों में आप जनता को कैसी दिल्ली देने वाले हैं?- प्रदूषण इस बार दिल्ली सरकार का बड़ा मुद्दा रहेगा। आने वाले पांच सालों में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 300 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य लेकर काम करेंगे। हम चाहते हैं कि लोगों को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त व साफ-सुंदर दिल्ली दें। इसके लिए केंद्र सरकार व पड़ोसी राज्यों के साथ सामंजस्य बनाकर काम किया जाएगा। सबके साथ मिलकर ऐक्शन प्लान बनाएंगे और काम करेंगे। हम अपने हिस्से का काम करेंगे, वे अपने हिस्से का काम करेंगे। दिल्ली में ट्रैफिक की परेशानी दूर करने के लिए बड़े-बड़े कॉरिडोर को री-डिजाइन करने की जरूरत है। इस पर भी काम किया जाएगा। साफ-सफाई भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। दिल्ली को और अधिक साफ-सुथरा बनाने के लिए हम नगर निगम के साथ भी तालमेल बनाकर चलेंगे।
महिला सुरक्षा के लिए आप की सरकार क्या कदम उठाएगी? - महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही हमारी सरकार ने बसों में मार्शल तैनात किए हैं, पूरी दिल्ली में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पहले महिलाओं के साथ वारदात होती थी लेकिन अपराधी पकड़े नहीं जाते थे। आज सीसीटीवी कैमरों में दर्ज होने के कारण वारदात के बाद उनकी पहचान होती है और वे दबोच लिए जाते हैं।
अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर, पानी व सड़क आदि की समस्याओं को कैसे दूर करेंगे? - अगले पांच सालों में दिल्ली की हर अनधिकृत कॉलोनी में सीवर, पानी व अच्छी सड़कों की व्यवस्था हो जाएगी। दिल्ली सरकार व नगर निगम के बीच जो भी टकराव होता है वह पैसों को लेकर है। हमने नगर निगमों को पिछली सरकारों से दोगुना पैसा दिया है। अब हम निगम को दिए गए पैसों की जानकारी जनता को भी देंगे ताकि पारदर्शिता रहे। इससे निगम वाले भ्रम नहीं फैला पाएंगे कि दिल्ली सरकार उन्हें पैसे नहीं दे रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।