Move to Jagran APP

Gargi College Case: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा- सभी कॉलेजों के गेट पर हो पुलिस

Gargi College Case नीता सहगल ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को छात्राओं और महिला कर्मियों की सुरक्षा की समीक्षा कर तत्काल कदम उठाने के लिए पत्र लिखा था।

By Neel RajputEdited By: Updated: Thu, 13 Feb 2020 09:47 AM (IST)
Hero Image
Gargi College Case: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा- सभी कॉलेजों के गेट पर हो पुलिस
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। गार्गी कॉलेज के वार्षिक उत्सव में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में डीयू प्रशासन ने गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोमिला कुमार से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। इसकी रिपोर्ट उन्होंने कॉलेज को दे दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने एफआइआर दर्ज करा दी है। साथ ही डीयू की प्रॉक्टर प्रो. नीता सहगल ने इस मामले में 11 और 12 फरवरी को दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात करते हुए डीयू के सभी कॉलेजों के गेट पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने की मांग की है।

बुधवार दोपहर उत्तरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज से डीयू के नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में छात्राओं व महिलाकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर मुलाकात की है। इनके साथ डीयू के छात्र कल्याण के डीन प्रो. राजीव गुप्ता व डीयू की आंतरिक शिकायत समिति (आइसीसी) की प्रीसाइडिंग ऑफिसर प्रो. जया एस. त्यागी भी मौजूद थीं। 

प्रॉक्टर ने महिला सुरक्षा के लिए सभी कॉलेजों को पत्र भी लिखा था

नीता सहगल ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को छात्राओं और महिला कर्मियों की सुरक्षा की समीक्षा कर तत्काल कदम उठाने के लिए 10 दिसंबर 2019 को पत्र लिखा था। सभी कॉलेजों को पारदर्शी तरीके से महिला सुरक्षा के लिए योजना तैयार करने के लिए कहा था। साथ ही उसके निरीक्षण करने की प्रणाली को भी बनाने के लिए कहा गया था। इस बारे में दो हफ्तों के अंदर सभी कॉलेजों को अपना जवाब देने के लिए कहा था। गार्गी कॉलेज की घटना के बाद दोबारा सभी कॉलेजों को महिला सुरक्षा के मद्देनजर उचित कदम उठाने के लिए फिर अपने जवाब भेजने के लिए कहा गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।