Metro: मेट्रो ट्रेन में कहिए- 'Happy Birth Day', जानिए- क्या-क्या करना होगा
यदि आप कीमत देने को तैयार हैं तो नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) आपके लिए कोच को सजाएगा भी।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 15 Feb 2020 03:21 PM (IST)
नई दिल्ली/नोएडा, जागरण संवाददाता। जन्मदिन की पार्टी करनी हो या शादी के पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी को यादगार बनाना की चाहत, नोएडा मेट्रो आपके साथ है। जन्मदिन की पार्टी के लिए अब आप नोएडा मेट्रो के कोच किराये पर ले सकते हैं। यदि आप कीमत देने को तैयार हैं तो नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) आपके लिए कोच को सजाएगा भी।
एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए मेट्रो स्टेशन और ट्रेन पहले से उपलब्ध हैं। अब जन्मदिन की पार्टी और प्री-वेडिंग पार्टी के लिए भी इसे आम लोगों को मुहैया कराने की योजना बनाई गई है। एक बार में एक कोच से लेकर चार कोच तक बुक कराए जा सकेंगे। आयोजन के 15 दिन पहले आवेदन करना होगा। यह योजना ‘पहले आओ-पहले पाओ’ की तर्ज पर होगी।20 हजार रुपये तक जमा करनी होगी सिक्यूरिटी मनी
20,000 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी। इस सिक्योरिटी को वापस कर दिया जाएगा। एक कोच में आयोजित होने वाली पार्टी में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकेंगे। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। सुरक्षा के लिहाज से पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा और मेट्रो के सभी नियमों का पालन करना होगा।
- 5000 रुपये प्रति घंटा ऑफर
- 7000 रुपये बिना सजावट वाले कोच के साथ खड़ी ट्रेन के लिए
- 8000 रुपये सजावट के साथ खड़ी ट्रेन के लिए
- 4 कोच तक बुक करा सकेंगे पार्टी के लिए
- 10,000 रुपये सजावट के साथ चलती ट्रेन के लिए
- आयोजन के लिए 15 दिन पहले करना होगा आवेदन
- अधिकतम 50 लोग एक कोच में पार्टी में शामिल हो सकेंगे
- चलती ट्रेन में पार्टी मेट्रो के परिचालन के समय ही आयोजित की जा सकेगी
- खड़ी ट्रेन परिचालन के समय के बाद रात 11 से दो बजे तक उपलब्ध होगी
ये सुविधाएं देगा एनएमआरसी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- पार्टी मेट्रो के परिचालन के समय और उसके बाद भी आयोजित हो सकेंगे
- मेट्रो कोच के अंदर एक सेंटर टेबल
- कोच में डस्टबिन के साथ एक हाउसकीपिंग स्टॉफ
- सुपरवाइजरी स्टॉफ मांगने पर उपलब्ध होगा