Move to Jagran APP

Hunar Haat 2020: इंडिया गेट पर चल रहे 'हुनर हाट' कार्यक्रम में बिखरी कश्मीरी हस्तशिल्प की चमक

Hunar Haat 2020 इंडिया गेट के लॉन में चल रहे हुनर हाट में कश्मीर के हस्तशिल्प की चमक बिखर रही है। यहां पेपरमेशी आर्ट के साथ ही पश्मीना शॉल व कालीन आए हुए हैं।

By Pooja SinghEdited By: Updated: Sat, 15 Feb 2020 04:36 PM (IST)
Hero Image
Hunar Haat 2020: इंडिया गेट पर चल रहे 'हुनर हाट' कार्यक्रम में बिखरी कश्मीरी हस्तशिल्प की चमक
नई दिल्ली, जासं। Hunar Haat 2020: इंडिया गेट के लॉन में चल रहे हुनर हाट में कश्मीर के हस्तशिल्प की चमक बिखर रही है। यहां पेपरमेशी आर्ट के साथ ही पश्मीना शॉल व कालीन आए हुए हैं। इस बार कश्मीर से हस्तशिल्प के छह स्टॉल लगे हैं। इन स्टॉलों पर पहुंचने के साथ खरीदारों की आत्मीयता बढ़ जा रही है। वह उत्पादों की जानकारी लेने के साथ जम्मू-कश्मीर के हालात पर भी चर्चा कर रहे हैं।

पेपरमेशी के स्टॉल संचालक नजीर अहमद गाजी बताते हैं कि जो लोग आते हैं वह उनसे कश्मीर के बारे में जरूर पुछते हैं। मैं, भी उन्हें बताता हूं कि कश्मीर अब सामान्य होने की ओर है। वहां रोजगार और उद्योग की आवश्यकता है और इस तरह से उन लोगों को मिल रहे मौके उनके घरों में खुशियां ला रहे हैं। उनके ही साथ इस पेपरमेशी के काम में 150 से अधिक लोग जुड़े हैं। वह इस पैतृक पेशे में 20 साल से जुड़ रहे हैं। इसी तरह जहूर बट शॉल बेच रहे हैं तो गुलाम अली कालीन बेच रहे हैं।

वह सब खुश हैं कि उनके उत्पाद पसंद किए जा रहे हैं। पेपरमेशी कश्मीर का अनूठा हस्तशिल्प है, जिसमें खराब पेपर का इस्तेमाल होता है। उसे रिसाइकिल कर उसका पेस्ट तैयार करते हैं। फिर सांचे में ढालने, सुखाने और उत्पाद तैयार करने तक में लंबा फासला तय करना होता है। खास बात यह है कि कागज की लुग्दी से बने ज्वैलरी बाक्स, टी कोस्टर, क्रिसमस बेल जैसे आकर्षक सामानों में रंग भी विशेष होते हैं। यह पत्थरों की घिसाई से तैयार होते हैं। ये उत्पाद 50 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में है।

इस 12 दिवसीय आयोजन में देशभर के दस्तकारों, शिल्पकारों को मौका और बाजार मुहैया कराया जा रहा है। इस बार हुनर हाट में 250 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें देशभर के स्वदेशी हस्तशिल्प और हथकरघा के शानदार स्वदेशी उत्पाद देखने और खरीदने को मिल रहे हैं। दुर्लभ स्वदेशी उत्पादों के साथ विभिन्न राज्यों के पारंपरिक लजीज पकवान भी बावर्चीखाना सेक्शन में अपनी सुगंध बिखेर रहे हैं। इसके अलावा रोजाना होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण केंद्र में है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।