वैलेंटाइन डे के सुरूर में डूबी रही दिल्ली, इस तरह प्रेमी युगलों ने मनाया जश्न
वैलेंटाइन डे के मौके पर शुक्रवार को दिल्ली में चारों ओर प्रेम की छटा देखने को मिली। प्यार इश्क के इस विदेशी पर्व ने लोगों को अपने प्रेम के इजहार का मौका दे दिया।
By Pooja SinghEdited By: Updated: Sat, 15 Feb 2020 04:59 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। वैलेंटाइन डे के मौके पर शुक्रवार को दिल्ली में चारों ओर प्रेम की छटा देखने को मिली। प्यार, इश्क के इस विदेशी पर्व ने लोगों को अपने प्रेम के इजहार का मौका दे दिया। प्रेमी युगलों के साथ नवदंपति और दोस्तों ने भी पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करने के साथ मौज मस्ती करते नजर आए। कमोबेश दिल्ली के सभी पर्यटन स्थल दिनभर खिले चेहरों से गुलजार दिखे।
मंदिर से लेकर कॉफी हाउस में युवा मुस्कान माहौल को खुशनुमा बना रही थी। देर शाम रेस्तरां व बार की पार्टी में भी वैलेंटाइन डे साकार हो रही थी। दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, अग्रसेन की बावली व पुराना किला समेत अन्य स्थलों पर लोग हाथों में गुलाब और गिफ्ट लिए अपने साथियों के साथ घूमते नजर आए। वहीं, अधिकांश प्रेमी युगलों में सेल्फी का क्रेज देखा गया। इश्क में उम्र कोई बाधा नहीं है।यह बताते हुए कई बुजुर्ग युगल भी बाहर साथ निकले थे। नव विवाहित दंपति के साथ नौकरीपेशा व छात्र भी अपने वैलेंटाइन के साथ सुहावने मौसम का आनंद ले रहे थे। कनॉट प्लेस समेत कुछ पर्यटन स्थलों पर खलल डालने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता भी नजर आए। हालांकि, विवाद की खबरें कहीं से नहीं आई।
वहीं, सड़क किनारे लगी फूलों की दुकानों पर भी प्रेमी युगलों की भीड़ नजर आई।कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ भी इन दिन का आनंद लेने पहुंचे। कुछ रेहड़ी पटरी वालों ने मेट्रो स्टेशन गेट के सामने ही अपनी दुकानें लगा लगी थी। जिससे मेट्रो स्टेशन के बाहर निकलने वाले युवा फूलों की खरीदारी कर सके। इसमें लाल रंग के गुलाब के फूलों के साथ साथ पीले गुलाब की भी मांग रही। दुकानदार ने बताया कि लाल गुलाब प्रेम के प्रतीक के तौर पर लोग खरीदते हैं वहीं, पीला गुलाब दोस्ती के संदेश के लिए बिकता है। इस दौरान जहां युवा अपने वैलेंटाइन के लिए ज्वैलरी, गिफ्ट आइटम खरीद रहे थे वहीं, युवतियां वॉच, परफ्यूम, ब्रेसलेट आदि की खरीदारी कर रही थीं।
वैलेंटाइन डे की शाम को और खूबसूरत बनाने के लिए गैर सरकारी संगठन अनहद और ओआरबी ने जामिया नगर में एक मुशायरे का आयोजन किया। मुशायरे में दिल्ली एनसीआर के कई जाने पहचाने नामों ने अपनी नज्मों को पढ़ा। इस दौरान शायरों ने शाहीन बाग और जामिया में हो रहे प्रदर्शनों पर भी अपनी नज्मों के जरिये तीखा प्रहार किया। माध्वी मिश्र की नज्म शाहीन बाग की औरतों पर लोगों ने जम कर तालियां बजाईं। वहीं पत्रकार और कवि रजा हैदर की नज्म राष्ट्र निर्माण जारी है ने लोगों को झकझोर दिया।
महिला सशक्तिकरण और जेंडर इक्वलिटी के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन अनहद ने मुशायरे का आयोजन किया था। मुशायरे में अरनव, गौहर रजा, कौशिक राज, माध्वी मिश्र, मन्नू कोहली, पूजन साहिल, पुरुषोत्तम भट्ट, रूमी राजीव साहिर, रजा हैदर, शशि भूषण पांडेय, डॉ. सैयदा, सैयदैन हमीद और कार्यक्रम की आयोजक कमला भसीन ने अपनी नज्मे सुनाईं। इस दौरान माध्वी मिश्र ने अपनी कविता शाहीन बाग की औरतें सुनाकर लोगों को भावुक कर दिया। क्रांति के दौर में केवल पुरुषों की भागीदारी पर तल्ख टिप्पणी करते हुए महिलाओं को सलाम किया। वहीं, रजा हैदर ने आज के दौर में राष्ट्र निर्माण कैसा हो रहा है पर अपनी नज्म सुनाई। वैलेनटाइन डे पर आयोजित इस मुशायरे का मुख्य मुद्दा शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया के पास चल रहा प्रदर्शन रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।