Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली वालों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने की तैयारी
एक तो सरकार अपने स्तर पर प्रदूषण को रोकेगी और वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले प्रदूषण को भी पड़ोसी राज्यों से मिलकर दूर किया जाएगा।
By Neel RajputEdited By: Updated: Sun, 16 Feb 2020 08:48 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली सरकार के एजेंडे में अगले पांच सालों में लोगों को स्वच्छ हवा उपलब्ध कराने की पूरी तैयारी है। शपथ लेने के साथ ही काम करना शुरू कर देगी। दिल्ली में प्रदूषण की समस्या दूर करने के लिए दो स्तर पर काम किया जाएगा। एक तो सरकार अपने स्तर पर प्रदूषण को रोकेगी और वहीं दूसरे राज्यों से आने वाले प्रदूषण को भी पड़ोसी राज्यों से मिलकर दूर किया जाएगा।
आप सरकार ने पिछले 5 वर्षों में दिल्ली में औसत प्रदूषण के स्तर में 25 फीसद की कमी लाई है। हालांकि यह पर्याप्त नहीं है। आप ने युद्ध स्तर पर वायु प्रदूषण के मुद्दे के समाधान और 5 वर्षों में मौजूदा स्तरों को कम करने का फैसला किया है। ऐसा करने के लिए आप सरकार पर्यावरणीय कार्य योजना विकसित करेगी। जिसमें स्पष्ट कार्य क्षेत्र और लक्ष्य होंगे।वायु प्रदूषण के स्तर में इस तरह की जाएगी कमी
- अधिक प्रदूषण करने वाले कारकों को रोकने और तुरंत कार्रवाई के लिए डेटा संचालित वैज्ञानिक कार्य ।
- हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश की सरकारों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। ताकि पराली जलने के खतरे को रोकने के लिए संयुक्त रूप से उपाय किए जा सकें।
- दिल्ली में हरियाली को बढ़ाया जाएगा और इसे एशिया के सबसे हरे भरे शहरों में से एक बनाया जाएगा। स्थानीय एनजीओ, स्कूल और आरडब्ल्यूए से जुड़कर बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान के माध्यम से 2 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
- दिल्ली को इलेक्टिक वाहन के क्षेत्र में भारत की राजधानी बनाने के लिए विशेष रूप से दो पहिया, वाणिज्यिक और साझा परिवहन वाहनों को बढ़ावा देने पर सरकार ध्यान केंद्रित करेगी। जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके।
- विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का निर्माण किया जाएगा।
- सभी सड़कों की वैक्यूम से नियमित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। धूल प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों के आसपास की खाली जमीन की लैंडस्के¨पग की जाएगी।
- दिल्ली की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए नए स्रोतों से उत्पादन सुनिश्चत किया जाएगा।
- पटाखा मुक्त सामूहिक दिवाली की अवधारणा को दिल्ली के सभी हिस्सों में विस्तार दिया जाएगा। इसे एक प्रमुख वार्षिक पर्यटन कार्यक्रम बनाया जाएगा।
- दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रदूषण एक्शन लैब स्थापित किया जाएगा। स्मॉग टॉवर, एंटी-स्मॉग गन की मदद से प्रदूषण से लड़ने में दिल्ली सबसे आगे होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।