Move to Jagran APP

एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे एक लाख से अधिक ऑनलाइन कोर्स को चुनने का अवसर

आइआइटी दिल्ली से 2019 में केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक कर चुके दिल्ली से पासआउट वैभव श्रीवास्तव (बाएं) और मिलन रॉय। जागरण

By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Wed, 19 Feb 2020 09:33 AM (IST)
Hero Image
एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे एक लाख से अधिक ऑनलाइन कोर्स को चुनने का अवसर
राहुल मानव, नई दिल्ली। एडवाइजर.कॉम नामक वेबसाइट बनाने वाले दिल्ली आइआइटी से पासआउट इन छात्रों का कहना है कि बीमा पॉलिसी या होटल-रेस्तरां खोजने के लिए इंटरनेट पर अनेक विकल्प, कई वेबसाइट, कई एप मौजूद हैं, लेकिन ऐसा कोई विकल्प छात्रों के लिए नहीं था कि वे अपनी जरूरत के मुताबिक ऑनलाइन कोर्स को ऐसे किसी एक प्लेटफॉर्म पर या किसी एक ही जगह पर खोज और चुन सकें।

इसके अलावा, ऑनलाइन कोर्स को चुनते समय अकसर यह दुविधा रहती है कि कोर्स कितना बेहतर या परिणाममूलक है? क्या उसे करने पर कुछ लाभ होगा? मौजूद हजारों में से कौन सा कोर्स चुनना फायदेमंद होगा? कौन सा कोर्स करने से करियर के क्या विकल्प मिलेंगे? इन्हीं सब का जवाब हम अपनी इस बेवसाइट पर लेकर आए हैं...।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) दिल्ली से 2019 में केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक कर चुके वैभव श्रीवास्तव और मिलन रॉय बताते हैं कि उनकी इस बेवसाइट पर छात्रों को एक लाख से अधिक  ऑनलाइन कोर्स को चुनने का अवसर मिलेगा। किसी को डेटा साइंस में ऑनलाइन कोर्स करना है या किसी को मैनेजमेंट में, तो उन्हें इसके सभी बेहतर विकल्प एक ही जगह पर मिल जाएंगे।

वैभव ने बताया, जब मैं और मिलन केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। तब हमें कंप्यूटर साइंस में भी कुछ बेहतर ऑनलाइन कोर्स करने की आवश्यकता महसूस हुई। कई कोर्स गूगल पर ऑनलाइन ढूंढे, इसमें बड़ी कठिनाई पेश आई। कौन सा कोर्स अच्छा और लाभदायक होगा, यह पता करने में भी काफी उलझन आई। बेहतर कोर्स का चयन न कर पाने के कारण हमें समय और पैसे जाया करना पड़ा। तब यह आइडिया आया कि यह समस्या हमारी तरह दूसरे छात्रों को भी पेश आती होगी।

गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन कोर्स के बारे में एक ही प्लेटफॉर्म पर छात्रों को सब जानकारी मिल जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप के तहत वेबसाइट हमने तैयार की जिसमें दुनियाभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं। वैभव ने बताया कि देश भर के बड़े शिक्षण संस्थानों में उनके प्रतिनिधि इस वेबसाइट के बारे में छात्रों को जानकारी दे रहे हैं। वेबसाइट के जरिये कोर्स के बारे में सभी सूचनाएं दर्ज हैं, जबकि वेबसाइट से केवल उन्हीं कोर्स के लिए सीधे आवेदन किया जा सकता है, जिनसे संबंधित शिक्षण संस्थानों के साथ इसके लिए हमने साझेदारी की है।

वैभव ने बताया कि स्नातक या स्नातकोत्तर के छात्र जब अंतिम वर्ष में होते हैं तो उन्हें नौकरी की चिंता रहती है और वह खुद को अपडेट रखने के लिए कुछ कोर्स को करने के लिए भी सोचते हैं। हमारी वेबसाइट में यह भी विकल्प इन छात्रों को मिलेगा कि वह अपनी क्षमताओं के आधार पर खुद का विशलेषण करने के बाद ऐसे कोर्स को चुन सकते हैं। इन सब के लिए एलगोरिदम तैयार किया गया है। जिसमें वह अपने विभिन्न मानदंडों को डालेंगे और उन्हें उनकी क्षमता व कौशल के तहत ऑनलाइन कोर्स को चुनने का मौका मिल जाएगा। 400 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के ऑनलाइन कोर्स इस वेबसाइट से छात्र कर सकते हैं।

विशलेषण और रेटिंग के आधार पर कर सकते हैं चयन...

मिलन रॉय ने बताया कि वेबसाइट में जितने भी ऑनलाइन कोर्स को करने के लिए बताया जा रहा है, उन सभी को छह पैमानों पर परखा गया है, जिसके आधार पर इन्हें रेटिंग भी दी जाती है। कोर्स के असाइंमेंट को परखा जाता है कि इसमें दिए गए असाइंमेंट कितने अच्छे हैं। कॉन्टेंट और शिक्षकों का स्तर कैसा है, जैसी बुनियादी बातों को परख कर विशलेषण किया जाता है और फिर इन्हें रेटिंग दी जाती है।