Move to Jagran APP

Namste Trump: दिल्ली में कहां ठहरेंगे अमिरकी राष्ट्रपति ट्रंप, कैसी रहेगी सुरक्षा पढ़िए पूरी खबर

अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी विशेष फ्लाइट एयरफोर्स-1 से सोमवार शाम आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरेंगे। बाद में उन्हें मौर्या शेरेटन होटल में ले जाया जाएगा।

By Neel RajputEdited By: Updated: Mon, 24 Feb 2020 08:57 AM (IST)
Hero Image
Namste Trump: दिल्ली में कहां ठहरेंगे अमिरकी राष्ट्रपति ट्रंप, कैसी रहेगी सुरक्षा पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए राजधानी दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा उपाय किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां के मौर्या शेरेटन होटल में ट्रंप ठहरेंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान ट्रंप को पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा। इस दौरान दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के जवान की तैनाती के साथ ही अमेरिकी एजेंसियों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के साथ पूरी तरह से समन्वय स्थापित किए हुए हैं।

मौर्या शेरेटन होटल में ठहरेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी विशेष फ्लाइट एयरफोर्स-1 से सोमवार शाम आइजीआइ एयरपोर्ट पर उतरेंगे। बाद में उन्हें मौर्या शेरेटन होटल में ले जाया जाएगा। होटल सहित अमेरिकी राष्ट्रपति के रूटों पर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पटेल मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में अत्याधुनिक हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। ये रात में भी काम करते हैं।

ड्रोन को निष्क्रिय करने वाली एंटी-ड्रोन टुकड़ी की भी तैनाती

वहीं, वहां ड्रोन को निष्क्रिय करने वाली एंटी-ड्रोन टुकड़ी, एनएसजी के स्नाइपर्स और दिल्ली पुलिस के आतंकरोधी दस्ता स्वाट कमांडो और पराक्रम वैन की तैनाती की गई है। ऊंची इमारतों पर शार्प शूटर मौजूद रहेंगे। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जहां छह जिलों के पुलिसकर्मियों मौजूद रहेंगे। वहीं, अर्धसैनिक बल की करीब 40 कंपनियों को भी तैनात किया जाएगा।

पांच वर्ष पहले जब पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा दिल्ली आए थे उस वक्त भी दिल्ली पुलिस ने 605 सीसीटीवी कैमरे किराये पर लेकर लगाए थे। सूत्रों के मुताबिक ईरान और अमेरिका के बीच तनाव के मद्देनजर ट्रंप की सुरक्षा को देखते हुए एजेंसियां पहले से ज्यादा सतर्क हैं। ट्रंप की सुरक्षा के लिए करीब एक हजार अमेरिकी एजेंसी के अधिकारी और जवान दिल्ली पहुंच भी चुके हैं। अमेरिकी की खुफिया एजेंसी लगातार सेटेलाइट द्वारा उन स्थानों की निगरानी कर रही है जहां ट्रंप और उनके परिवार का दौरा होगा।

ट्रंप की मौजूदगी में बंद रहेगा मुगल गार्डन

आम नागरिक 25 फरवरी को मुगल गार्डन का दीदार नहीं कर सकेंगे। सुरक्षा कारणों से राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से यह फैसला लिया गया है। इसी दिन राष्ट्रपति भवन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी रहेगी।

दिल्ली आ रहे डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियां चौकस हैं और वह किसी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहती हैं। हालांकि, इस फैसले के चलते लगातार दो दिन मुगल गार्डन तक आम लोगों की पहुंच नहीं हो सकेगी। क्योंकि एक दिन पहले सोमवार (24 फरवरी) को रखरखाव दिवस होने के चलते मुगल गार्डन बंद रहेगा। राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक अब 26 फरवरी को सुबह 11 बजे आम लोगों के लिए मुगल गार्डन खुलेगा।

राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन 5 फरवरी को आम लोगों के लिए खोला गया था, जिसमें 8 मार्च तक लोग देश-दुनिया के खूबसूरत फूलों और पेड़-पौधों का दीदार कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के आगमन को लेकर भारत व अमेरिका के झंडों से पटा राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का क्षेत्र। रविवार को भारत-अमेरिका के झंडे संग सेल्फी लेता युवक’ संजय

स्कूल जाने वाले रास्ते पर भी होगी कड़ी सुरक्षा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी। लिहाजा स्कूल जाने वाला मार्ग को कड़ी सुरक्षा निगरानी में रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था पर दिल्ली पुलिस अधिकारियों की अमेरिकी सुरक्षा एजेंटों के साथ बैठकें पूरी हो चुकी हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।