Move to Jagran APP

Heroes of Delhi Violence: हिंसा की आग में रक्षक बन मुस्लिम परिवार ने करवाई सावित्री की शादी

Heros of Delhi Violence चांद बाग मुस्लिम बहुल इलाके में हिंसा के चलते हिंदू परिवार अपनी बेटी की शादी रद करने को मजबूर था। घर में शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी।

By Ayushi TyagiEdited By: Updated: Sat, 29 Feb 2020 09:57 AM (IST)
Hero Image
Heroes of Delhi Violence: हिंसा की आग में रक्षक बन मुस्लिम परिवार ने करवाई सावित्री की शादी

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। चांद बाग मुस्लिम बहुल इलाके में हिंसा के चलते हिंदू परिवार अपनी बेटी की शादी रद करने को मजबूर था। घर में शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। हाथों में मेहंदी और बदन पर हल्दी लगाए सावित्री एक-एक कर सारी रस्में निभा रही थी। शादी से दो दिन पहले क्षेत्र में हिंसा भड़क गई। मंगलवार 25 फरवरी को उनकी शादी की तारीख थी, लेकिन उनके पिता ने हिंसा की वजह से एक दिन बाद शादी का आयोजन किया। हिंसा के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रक्षक बन अपनी बहन की शादी करवाई।

छोटे से मकान में हुई शादी की रस्में

शादी की रस्में चांद बाग की एक पतली सी गली के छोटे से मकान में हुईं। यह गली मुख्य सड़क से खासी दूर है, जहां दो गुटों की भीड़ ने खूब उत्पात मचाया और गाड़ियों, दुकानों और मजार को आग लगा दी गई। सावित्री के पिता भोदय प्रसाद कहते हैं, हम छत पर गए और देखा कि चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ धुआं नजर आ रहा था। यह नजारा सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक बना रहा।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिया दुल्हे को आशीर्वाद

बुधवार को जब हिंसा थमी तो सावित्री के पिता ने बेहद सादगी भरे समारोह में शादी करने का फैसला किया। क्षेत्र में जब बारात पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के पड़ोसी लोग दूल्हे को आशीर्वाद देने पहुंच गए। इसके बाद उनकी शादी हुई। सावित्री के घर की हिफाजत करने के लिए कई लड़कों साथ खड़े आमिर मलिक ने कहा कि हम अपने हिंदूू भाइयों के साथ शांति से रहते हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली हिंसा के दौरान ऐसा कई लोग है जिन्होंने धर्म से ऊपर उठकर लोगों की मदद की और मानवता की नई मिसाल पेश की। 

ये भी पढ़ें: Heroes of Delhi Violence: गर्भवती महिला समेत मुस्लिम परिवार की बचाई जान, लोग बोले यही तो है असली हिंदुस्तान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।